scriptground water level will fall | बांध के आस-पास बन रही कॉलोनी, भू-जल का स्तर गिरेगा | Patrika News

बांध के आस-पास बन रही कॉलोनी, भू-जल का स्तर गिरेगा

locationग्वालियरPublished: Jan 01, 2023 09:13:44 pm

पानी के शुद्धिकरण के लिए एसटीपी प्लांट लगाने का प्रस्ताव

ground water level will fall
ground water level will fall
ग्वालियर. शहर के आस-पास के क्षेत्र में बने बांधों के कैचमेंट एरिया में कॉलोनियों का निर्माण का प्रस्ताव है। इससे भविष्य में शहर के कई क्षेत्रों का भू-स्तर गिरेगा। यहां कॉलोनी बनने से पानी बांध में पहुंचेगा नहीं और घरों का गंदा पानी इन बांधों में एकत्र होगा। कॉलोनी का पानी शुद्धिकरण के लिए इन बांधों में साफ पानी आए इसलिए एसटीपी प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.