scriptमेजबान की सागर पर बड़ी जीत, पारी और 6 रन से हाराया | Patrika News

मेजबान की सागर पर बड़ी जीत, पारी और 6 रन से हाराया

locationग्वालियरPublished: Mar 16, 2019 08:33:07 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे एमवाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मेंं प्रांजल दीक्षित की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी के आधार पर ग्वालियर ने १८२ रन की बड़ी लीड ली। जबकि दूसरी पारी में सागर की टीम १७६ रन पर ऑल आउट हो गई। ग्वालियर ने तीसरे दिन ही मैच पारी और ६ रन से जीत लिया। प्रांजल दीक्षित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Gwalior beat sagar by inning and 6 run

मेजबान की सागर पर बड़ी जीत, पारी और ६ रन से हाराया


ग्वालियर ने ९ विकेट और 386 रन के आगे खेलना शुरू किया और तेजी से रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए मेजबान ने ३४ रन जोड़े। ग्वालियर 420 पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ग्वालियर ने सागर पर १८२ रन की लीड ली। सागर की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनिंग खिलाड़ी शांतनु त्रिपाठी सिर्फ ४ रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जबकि फस्र्ट डाउन पर आए अनुज कुमार एक रन बनाकर अंकित कुशवाह की गेंद पर पगबाधा हो गए। वहीं दूसरी ओर ओपनिंग खिलाड़ी राजा ठाकुर भी कुछ खास नहीं कर सके और २० रन पर अंकित शर्मा की अंदर की ओर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। रमीज खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी अर्धशतक से १ रन चूक गए। इसके अलावा संजोग सिंह ने २६, दीपांशु ने ९, अभिराज खरे ने १२ और कुलप्रीत सिंह ने १८ रन की पारी खेली। सागर की दूसरी पारी १७६ रन पर सिमट गई। ग्वालियर ने यह मैच पारी और ६ रन से जीत लिया। ग्वालियर की ओर से अंकित और अंशुल ने ३-३, अंकित कुशवाह और अमन भदौरिया ने २-२ विकेट लिए। जीत के साथ ही ग्वालियर के ७ प्वाइंट हो गए हैं। ग्वालियर का अगला मुकाबला २० मार्च से शहडोल डिवाजी से ग्वालियर में ही होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो