scriptग्वालियर.भारी न पड़ जाए बच्चों की ये मस्ती | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर.भारी न पड़ जाए बच्चों की ये मस्ती

4 Photos
5 years ago
1/4

किसी को नहीं परवाह हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन .. ग्वालियर.सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम, हर रोज बच्चों की टोली पानी से भरी बावड़ी में लगाती है छलांग, पहले भी खदानों में डूबकर जा चुकी हैं कई जानें ग्वालियर. बहोड़ापुर स्थित सागरताल के पास हाल ही में हुई बारिश के चलते बाबड़ी पानी से पूरी तरह भर गई है। पानी से भरी इस बावड़ी में आसपास के रहने वाले बच्चे दिनभर छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह बावड़ी कितनी गहरी है, इसका किसी को नहीं पता। पास ही सागरताल होने के कारण कई बार निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का आना होता है। इसके बाद भी निगम ने बाबड़ी पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई बार खदानों में भरे पानी मेंं नहाने गए कई युवकों की जान जा चुकी है। लगता है निगम को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

2/4

किसी को नहीं परवाह हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन .. ग्वालियर.सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम, हर रोज बच्चों की टोली पानी से भरी बावड़ी में लगाती है छलांग, पहले भी खदानों में डूबकर जा चुकी हैं कई जानें ग्वालियर. बहोड़ापुर स्थित सागरताल के पास हाल ही में हुई बारिश के चलते बाबड़ी पानी से पूरी तरह भर गई है। पानी से भरी इस बावड़ी में आसपास के रहने वाले बच्चे दिनभर छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह बावड़ी कितनी गहरी है, इसका किसी को नहीं पता। पास ही सागरताल होने के कारण कई बार निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का आना होता है। इसके बाद भी निगम ने बाबड़ी पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई बार खदानों में भरे पानी मेंं नहाने गए कई युवकों की जान जा चुकी है। लगता है निगम को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

3/4

किसी को नहीं परवाह हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन .. ग्वालियर.सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम, हर रोज बच्चों की टोली पानी से भरी बावड़ी में लगाती है छलांग, पहले भी खदानों में डूबकर जा चुकी हैं कई जानें ग्वालियर. बहोड़ापुर स्थित सागरताल के पास हाल ही में हुई बारिश के चलते बाबड़ी पानी से पूरी तरह भर गई है। पानी से भरी इस बावड़ी में आसपास के रहने वाले बच्चे दिनभर छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह बावड़ी कितनी गहरी है, इसका किसी को नहीं पता। पास ही सागरताल होने के कारण कई बार निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का आना होता है। इसके बाद भी निगम ने बाबड़ी पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई बार खदानों में भरे पानी मेंं नहाने गए कई युवकों की जान जा चुकी है। लगता है निगम को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

4/4

किसी को नहीं परवाह हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन .. ग्वालियर.सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम, हर रोज बच्चों की टोली पानी से भरी बावड़ी में लगाती है छलांग, पहले भी खदानों में डूबकर जा चुकी हैं कई जानें ग्वालियर. बहोड़ापुर स्थित सागरताल के पास हाल ही में हुई बारिश के चलते बाबड़ी पानी से पूरी तरह भर गई है। पानी से भरी इस बावड़ी में आसपास के रहने वाले बच्चे दिनभर छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह बावड़ी कितनी गहरी है, इसका किसी को नहीं पता। पास ही सागरताल होने के कारण कई बार निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का आना होता है। इसके बाद भी निगम ने बाबड़ी पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई बार खदानों में भरे पानी मेंं नहाने गए कई युवकों की जान जा चुकी है। लगता है निगम को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.