script

उपचुनाव से पहले कलेक्टर का लेटर हुआ वायरल, जानिए क्या है इसमें खास

locationग्वालियरPublished: Oct 28, 2020 02:16:25 pm

Submitted by:

Manish Gite

उपचुनाव में मतदाताओं को प्रोत्साहन करने के लिए कलेक्टर ने लोगों से की अपील, कहां- डरें नहीं…।

m1.png

,,

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव हो रहे है, चुनाव प्रचार भी अंतिम दौर में पहुंच गया है। ऐसे में कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटती हुई नजर आई और कई गाइडलाइन भी टूटते हुई नजर आई। ऐसे में ग्वालियर कलेक्टर का एक पत्र चर्चाओं में है। वे अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

 

ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं के नाम एक चिट्ठू लिखी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे कोरोनाकाल में गाइडलाइन का पालन करते हुए वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहन दे रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि मतदान केंद्र में कोरोना से बचाव के सारे इंतजाम होंगे और ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की है।

 

ग्वालियर कलेक्टर की ओर से मतदाताओं को लिखी गई चिट्ठी में अपील की गई है कि डरें नहीं, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हर मतदान केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। तीन नवंबर के दिन जब ग्वालियर के लोग मतदान करेंगे तब लोकतंत्र जीतेगा और कोरोना हारेगा।

 

m2.png

क्या लिखा कलेक्टर ने

-ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि मतदाताओं के मतदान केंद्र पर पहुंचने से एक दिन पहले अच्छे से सैनिटाइज कराया जाएगा।
-मतदान केंद्र के प्रवेश और निकासी के गेट पर साबुन, पानी और सैनिटाइजर का इंतजाम भी रहेगा।
-मतदाता को मास्क लगाना जरूरी होगा,जो मास्क नहीं लगाएंगे, उन्हें मास्क दिए जाएंगे।
-स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की ओर से हर मतदाता के तापमान की जांच की जाएगी।
-वोट डालने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
-सभी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोट डाल सकेंगे। इसके लिए पहले आओ पहले वोट डालो सिद्धांत के आधार पर टोकन दिया जाएगा।
-इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।
-सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रकने के लिए मतदान केंद्र परिसर में गोल घेरे बनाए जाएंगे, जिसमें मतदाता खड़े होंगे।
-किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे।
-महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग प्रतीक्षा करने के लिए छायादार स्थान पर बैठने की व्यवस्था भी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो