ग्वालियर

ग्वालियर के लोग अब नहीं कर सकेंगे दरबाजे पर बारात का स्वागत, कारण जानकर हैरान रहा जाएंगे आप

ग्वालियर के लोग अब नहीं कर सकेंगे दरबाजे पर बारात का स्वागत, कारण जानकर हैरान रहा जाएंगे आप

ग्वालियरFeb 22, 2019 / 11:24 am

Gaurav Sen

ग्वालियर के लोग अब नहीं कर सकेंगे दरबाजे पर बारात का स्वागत, कारण जानकर हैरान रहा जाएंगे आप

ग्वालियर. शहर में बारात निकलने से होने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए कलक्टर भरत यादव ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अब बारात का स्वागत गेट पर नहीं वरन आयोजन स्थल के अंदर करना होगा। यह आदेश सभी मैरिज गार्डन संचालकों और मांगलिक भवन संचालित करने वाले संचालकों के लिए जारी किए गए हैं। ताकि बारात के रुक जाने से पीछे चल रहे वाहनों को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े इसके बावजूद आम जनता को असुविधा होती है तो संबंधित संचालक एवं मालिक के साथ ही आयोजक भी जिम्मेदार होंगे। यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत धार्मिक जुलूसों, चल समारोह, बारात एवं सभी मैरिज गार्डन, मांगलिक भवन एवं होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आदेश जारी किया है।

आदेश में यह भी

Home / Gwalior / ग्वालियर के लोग अब नहीं कर सकेंगे दरबाजे पर बारात का स्वागत, कारण जानकर हैरान रहा जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.