ग्वालियर में महापौर का चेहरा तलाशने के लिए बैठक बुलाई गई थी। कांग्रेस के नगरीय निकाय प्रभारी मुकेश नायक के नेतृत्व में हुई बैठक में शहर और जिले के अधिकांश वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हुए। इस बैठक में महापौर पद के लिए विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर सभी कांग्रेसियों ने सहमति जता दी। सतीश सिकरवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने उपचुनाव में सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल को हराया था, इसलिए उनकी बात वजनदारी से सुनी गई।
विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा पार्षद भी हैं। इसके साथ ही वे समाजसेविका भी हैं और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय बनी रहती हैं. हालांकि विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार पर सहमति बनते देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा नाराज हो उठे. जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा खुद अपनी पत्नी रीमा शर्मा के लिए दावेदारी कर रहे थे। वे तमतमाते हुए इस बैठक से ही बाहर निकल गए। इससे कांग्रेस सन्न रह गए. उनको मनाने की कोशिश की गई तो कुछ देर बाद वे वापस बैठक में आ गए।