scriptटूर्नामेंट में ग्वालियर ने बनाई 220 रन की बढ़त | Gwalior creates 220-run lead in tournaments | Patrika News

टूर्नामेंट में ग्वालियर ने बनाई 220 रन की बढ़त

locationग्वालियरPublished: May 11, 2019 07:21:48 pm

Submitted by:

Harish kushwah

रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित भाऊसाहेब निंबालकर ट्रॉफी अंडर-18 त्रिकोणीय सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्वालियर ने कल के स्कोर 6/265 रन से आगे खेलना शुरू किया।

Cricket Tournament

Cricket Tournament

ग्वालियर. रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित भाऊसाहेब निंबालकर ट्रॉफी अंडर-18 त्रिकोणीय सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्वालियर ने कल के स्कोर 6/265 रन से आगे खेलना शुरू किया। विक्रांत भदौरिया ने जहां पहली पारी में 59 रन की जिम्मेदाराना अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को दूसरे दिन रेस्ट ऑफ एमपी बी टीम के खिलाफ 307 रन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी।
दूसरी तरफ अमन भदौरिया ने भी सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रेस्ट ऑफ एमपी बी टीम को 154 रन के साधारण स्कोर पर समेटकर ग्वालियर को पहली पारी में 153 रन की बढ़त दिला दी। अमन भदौरिया ने 20/2 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके अलावा सजल चतुर्वेदी ने भी 16 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरे दिन स्टंप उखड़ने तक मेजबान ग्वालियर ने 4/67 रन बनाकर अपने खाते में कुल 220 रन की मजबूत बढ़त बना ली थी। विकेट पर विक्रांत भदौरिया 31 और सजल चतुर्वेदी 5 रन बनाकर खेल रहे थे। शिवांग कुमार 4, यश शर्मा 9, शुभम कुशवाह 9 और वेदांश व्यास भी 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो