scriptग्वालियर डीपीएस रायरू में ट्रेनिंग ओरिएंटेशन प्रोग्राम | Gwalior dipias rayru ma traning aoriantashn program | Patrika News

ग्वालियर डीपीएस रायरू में ट्रेनिंग ओरिएंटेशन प्रोग्राम

locationग्वालियरPublished: Jan 12, 2020 06:03:29 pm

Submitted by:

Vinod kumar Mahune

ग्वालियर सीबीएसई बोर्ड ने इस बार स्टूडेंट्स के लिए 7 की जगह 8 अंकों के रोल नंबर इश्यू किए है हालांकि उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखने के लिए साथ खाने ही होंगे इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में रोल नंबर एक या दो से शुरू होंगे जिसमें एक और दो खास जानकारी के लिए जोड़े गए हैं अंत छात्र-छात्राएं रोल नंबर लिखते वक्त दाई से बाई ओर लिखें स्कूल्स स्टूडेंट्स को रोल नंबर लिखने का अभ्यास आवश्यक कराएं ताकि विद्यार्थी ओएमआर शीट पर लिखते समय गलती ना करें यहां जानकारी डीपीएस रायरू ट्रेनिंग की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने ट

ग्वालियर डीपीएस रायरू में ट्रेनिंग ओरिएंटेशन प्रोग्राम

ग्वालियर सीबीएसई बोर्ड ने इस बार स्टूडेंट्स के लिए 7 की जगह 8 अंकों के रोल नंबर इश्यू किए है हालांकि उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखने के लिए साथ खाने ही होंगे इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में रोल नंबर एक या दो से शुरू होंगे जिसमें एक और दो खास जानकारी के लिए जोड़े गए हैं अंत छात्र-छात्राएं रोल नंबर लिखते वक्त दाई से बाई ओर लिखें स्कूल्स स्टूडेंट्स को रोल नंबर लिखने का अभ्यास आवश्यक कराएं ताकि विद्यार्थी ओएमआर शीट पर लिखते समय गलती ना करें यहां जानकारी डीपीएस रायरू ट्रेनिंग की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने ट

ग्वालियर सीबीएसई बोर्ड ने इस बार स्टूडेंट्स के लिए 7 की जगह 8 अंकों के रोल नंबर इश्यू किए है हालांकि उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखने के लिए साथ खाने ही होंगे इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में रोल नंबर एक या दो से शुरू होंगे जिसमें एक और दो खास जानकारी के लिए जोड़े गए हैं अंत छात्र-छात्राएं रोल नंबर लिखते वक्त दाई से बाई ओर लिखें स्कूल्स स्टूडेंट्स को रोल नंबर लिखने का अभ्यास आवश्यक कराएं ताकि विद्यार्थी ओएमआर शीट पर लिखते समय गलती ना करें यहां जानकारी डीपीएस रायरू ट्रेनिंग की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने टीचर को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान दी सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से आयोजित प्रोग्राम में 32 शहरों के 165 टीचर में पार्टिसिपेट किया मुख्य अतिथि सीबीएसई स्स्कूल एजुकेशन के संयुक्त सचिव आरपी सिंह उपस्थित रहेयहां होंगे ट्रेनिंग प्रोग्राम ग्वालियर के साथी जयपुर भोपाल जबलपुर इंदौर रायपुर बिलासपुर अहमदाबाद जोधपुर उदयपुर बड़ोदरा राजकोट लखनऊ इलाहाबाद गोरखपुर कानपुर कोलकाता सिलीगुड़ी मुरई लुधियाना भटिंडा पटियाला जम्मू फिरोजपुर नैनीताल न्यू दिल्ली रांची पटना धनबाद मुंबई पुणे नागपुर औरंगाबाद आदि शहरों में होगा यह प्रोग्राम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो