ग्वालियर

विधायक ने रात में क्यों लगाई झाड़ू

5 Photos
Published: October 12, 2019 12:26:57 pm
1/5

ग्वालियर के आरजी तिराहे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाने पहुंचे रात में विधायक प्रवीण पाठक

2/5

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पूरी तरीके से कचरे में तब्दील था विधायक को लगा जब क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है तो सफाई शुल्क क्यों दिया जाए इस कारण गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे कंपू क्षेत्र मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई करने झाड़ू लगाने पहुंच गए।

3/5

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पूरी तरीके से कचरे में तब्दील था विधायक को लगा जब क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है तो सफाई शुल्क क्यों दिया जाए इस कारण गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे कंपू क्षेत्र मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई करने झाड़ू लगाने पहुंच गए। उनको झाड़ू लगाते देखना करने का अधिकारी भी मौके पर अपने टीम के साथ पहुंच गए उन्होंने विधायक से ध्यान लगाने के लिए निवेदन किया तो विधायक ने कहा कि मेरे सामने क्षेत्र की सफाई प्रतिदिन हो इस बात पर सहमत हुए विधायक।

4/5

ग्वालियर दक्षिण के विधायक को लगाना पड़े झाड़ू शुक्रवार को परिषद में सफाई शुल्क बढ़ाने को लेकर बैठक होना थी जबकि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पिछले 1 हफ्ते से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे इस कारण दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पूरी तरीके से कचरे में तब्दील था विधायक को लगा जब क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है तो सफाई शुल्क क्यों दिया जाए इस कारण गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे कंपू क्षेत्र मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई करने झाड़ू लगाने पहुंच गए।

5/5

कचरे की गाड़ी लेकर चले कांग्रेश विधायक प्रवीण पाठक सफाई करने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.