scriptGwalior Pride Day is not only honor of Atal ji but also of Gwalior | 'ग्वालियर गौरव दिवस' केवल अटल जी का ही नहीं समूचे ग्वालियर का सम्मान: सिंधिया | Patrika News

'ग्वालियर गौरव दिवस' केवल अटल जी का ही नहीं समूचे ग्वालियर का सम्मान: सिंधिया

locationग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 04:06:11 pm

- ग्वालियर गौरव दिवस पर अटल जी को लेकर क्या-क्या बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया

- एयरपोर्ट तिराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारकेड में शामिल गाडियां टकराई

gwalior_gaurav_diwas_-_first_on_25_december_2022.jpg

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक ग्वालियर में आज 25 दिसंबर का दिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं इस दिन का चयन भारत के सपुत ग्वालियर में जन्मे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के आधार पर किया गया है। ऐसे में अटलजी के 98वें जन्मदिन को उनका अपना शहर ग्वालियर पहला गौरव दिवस मना रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.