scriptग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी

4 Photos
4 years ago
1/4

ग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी पत्रिका अभियान द्वारा शुरू किया गया था कैंपेन जो कि 15 दिन चला जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों सहित कई बड़े डंपर वाहन इसमें लगाए गए और महीने भर तक यह अभियान चलाया गया जिससे कि मुरार नदी को स्वच्छ किया जाए फिर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया गया और मुरार नदी के दोनों और रास्ता भी निकाला गया लेकिन आसपास के नाले जुड़े होने की वजह से बीच में गंदा पानी बहता रहा जो कि आज जाकर जब बारिश का मौसम आया है तो वही गंदा नाला एक बार फिर मुरार नदी के स्वच्छ पानी में तब्दील हो गया इस तरह से पत्रिका द्वारा किया गया अभियान सफल हुआ बारिश का पानी बहने से मुरार नदी के आसपास के रहने वाले बच्चे हुए खुश पानी में अठखेलियां करते हुए

2/4

ग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी पत्रिका अभियान द्वारा शुरू किया गया था कैंपेन जो कि 15 दिन चला जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों सहित कई बड़े डंपर वाहन इसमें लगाए गए और महीने भर तक यह अभियान चलाया गया जिससे कि मुरार नदी को स्वच्छ किया जाए फिर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया गया और मुरार नदी के दोनों और रास्ता भी निकाला गया लेकिन आसपास के नाले जुड़े होने की वजह से बीच में गंदा पानी बहता रहा जो कि आज जाकर जब बारिश का मौसम आया है तो वही गंदा नाला एक बार फिर मुरार नदी के स्वच्छ पानी में तब्दील हो गया इस तरह से पत्रिका द्वारा किया गया अभियान सफल हुआ बारिश का पानी बहने से मुरार नदी के आसपास के रहने वाले बच्चे हुए खुश पानी में अठखेलियां करते हुए

3/4

ग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी पत्रिका अभियान द्वारा शुरू किया गया था कैंपेन जो कि 15 दिन चला जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों सहित कई बड़े डंपर वाहन इसमें लगाए गए और महीने भर तक यह अभियान चलाया गया जिससे कि मुरार नदी को स्वच्छ किया जाए फिर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया गया और मुरार नदी के दोनों और रास्ता भी निकाला गया लेकिन आसपास के नाले जुड़े होने की वजह से बीच में गंदा पानी बहता रहा जो कि आज जाकर जब बारिश का मौसम आया है तो वही गंदा नाला एक बार फिर मुरार नदी के स्वच्छ पानी में तब्दील हो गया इस तरह से पत्रिका द्वारा किया गया अभियान सफल हुआ बारिश का पानी बहने से मुरार नदी के आसपास के रहने वाले बच्चे हुए खुश पानी में अठखेलियां करते हुए

4/4

ग्वालियर मुरार नदी में आया बारिश का पानी पत्रिका अभियान द्वारा शुरू किया गया था कैंपेन जो कि 15 दिन चला जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों सहित कई बड़े डंपर वाहन इसमें लगाए गए और महीने भर तक यह अभियान चलाया गया जिससे कि मुरार नदी को स्वच्छ किया जाए फिर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया गया और मुरार नदी के दोनों और रास्ता भी निकाला गया लेकिन आसपास के नाले जुड़े होने की वजह से बीच में गंदा पानी बहता रहा जो कि आज जाकर जब बारिश का मौसम आया है तो वही गंदा नाला एक बार फिर मुरार नदी के स्वच्छ पानी में तब्दील हो गया इस तरह से पत्रिका द्वारा किया गया अभियान सफल हुआ बारिश का पानी बहने से मुरार नदी के आसपास के रहने वाले बच्चे हुए खुश पानी में अठखेलियां करते हुए

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.