scriptग्वालियर की कला का देश में वर्चस्व | Gwalior's art dominance in the country | Patrika News

ग्वालियर की कला का देश में वर्चस्व

locationग्वालियरPublished: Sep 29, 2019 01:01:16 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

नाट्य मंदिर में आयोजित चौधरी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ग्वालियर की कला का देश में वर्चस्व

ग्वालियर की कला का देश में वर्चस्व

ग्वालियर. कलाकारों का सम्मान और उनकी कला को मंच पर प्रस्तुत कराना अति सराहनीय कार्य है। हमारे ग्वालियर की कला का वर्चस्व समूचे देश में है। यह बात नाट्य मंदिर में आयोजित चौधरी स्मृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रश्मि पवार शर्मा ने कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य अशोक भटनागर, वरिष्ठ रंगकर्मी आयज खान उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने की। इस आयोजन में 19 वरिष्ठ रंगकर्मी का सम्मान किया गया, जिनमें गत दिवस नाट्य मंदिर में आयोजित नाटकों के कलाकार भी शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में हमारे बीच न रहे वरिष्ठ रंगकर्मी विजय मोडक, निशिकांत बनकर, अनिल बिरला, आरती वालम्बे के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही अरुण कांटे, सलोनी शर्मा, रविंद्र जगताप, गीतांजलि गिरवाल, दीवा चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, शुभम शुक्ला, रंजीत परांडे, आशीष मिश्रा, कृष्ण कांत द्विवेदी, रविंद्र सिंह, प्रमोद पत्की, विवेक नामदेव, विमल वर्मा, राजू कन्जोलिया को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो