ग्वालियर

मेजबान को मिली 148 रन की लीड

अंशुल त्रिपाठी के 87 और प्रांजल दीक्षित के नाबाद 89 रन की बदौलत ग्वालियर ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में ९ विकेट पर ३८६ रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर ग्वालियर ने १४८ रन की लीड ले ली है।

ग्वालियरMar 15, 2019 / 07:56 pm

Vikash Tripathi

मेजबान को मिली 148 रन की लीड


कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर सागर और ग्वालियर के बीच खेले जा रहे एमवाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ग्वालियर ने पहला विकेट जल्दी खोने क बाद पारी को संभाला। ओपनिंग खिलाड़ी मुकुल राघव ने ३९ बनाए। जबकि दूसरे छोर पर चंदन गिल सिर्फ ६ रन बना सके। इसके बाद आए वसीम अहमद २८, आनंद बैस १९ रन पर आउट हो गए। मिडिल में आए अंशुल त्रिपाठी ने संभलकर खेलना शुरू किया। अंशुल ने १४५ गेंदों का सामना कर ८७ रन की पारी खेली। उनके साथ साक्षेदारी कर रहे अंकित शर्मा ने भी अर्धशतक पूरा करते हुए ६६ रन की पारी खेली। प्रांजल दीक्षित ने नाबाद ८९ रन बनाए। इसके अलावा अंकित, अमन और तेजराज ने १२-१२ रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ग्वालियर ने ९ विकेट पर ३८६ रन बना लिए थे। सागर ने पहले खेलते हुए पहली पारी में २३८ रन बनाए थे जिसके आधार पर ग्वालियर ने १४८ रन की लीड ले ली है। सागर की ओर से चंद्रकांत, प्रत्युष, कुलप्रीत सिंह और रमीज ने २-२ विकेट लिए। अभिराज खरे ने १ विकेट लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.