ग्वालियर

गए थे एंबूलेंस लेने, दिखा गया मृतक की हत्या का आरोपी, ये खबर होश उड़ा देगी

लूटी कार में घूम रहे थे आरोपी, थाने के पास से परिजनों ने पकड़वाया

ग्वालियरJul 20, 2019 / 12:25 pm

Gaurav Sen

गए थे एंबूलेंस लेने, दिखा गया मृतक की हत्या का आरोपी, ये खबर होश उड़ा देगी

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन से 16 जुलाई को टैक्सी सहित किडनेप ऑपरेटर रिंकू बरैया (40) को भी लुटेरों ने उसकी कार लूटने के लिए मार डाला था। शुक्रवार को चिकासी, हमीरपुर जाकर परिजन ने उसका शव पहचान लिया। सवारी बनकर कार में बैठे आरोपियों ने रिंकू का गला घोंट दिया था और कार लूट ले गए थे। रिंकू की हत्या के बाद हत्यारे बेफ्रिक होकर लूटी कार लेकर घूम रहे थे। रिंकू के शव को लेने गए उसके परिजन ने कार को पहचान लिया और एक हत्यारे को दबोच भी लिया। अब राठ, यूपी क्राइम ब्रांच आरोपी से बाकी गैंग मेंबर्स के नाम उगलवा रही है।

धीरू ने बताया चिकासी गांव, हमीरपुर में मिला शव छोटे भाई रिंकू पुत्र श्यामसुंदर निवासी लाइन नंबर तीन हजीरा का था। दो दिन पुराना होने से शव का चेहरा बिगड़ चुका था। उसके कपड़े, कदकाठी और नाभी की बनावट से उसे पहचान लिया। आरोपियों ने कार लूटने के लिए रिंकू का गला घोंटा था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रिंकू के शव की पहचान हो जाएगी। इसलिए उसकी जान लेने के बाद लूटी कार लेकर बेधडक़ राठ, यूपी थाने के पास ही घूम रहे थे। हत्यारों में से एक को परिजन ने ही कार सहित पकड़ लिया।

VIDEO : औरत बनकर किया सरकारी शिक्षकों ने डांस, महिला शिक्षकों ने लगाऐ ठुमके

 

हत्यारा राठ थाने से करीब आधा किमी की दूरी पर कार लेकर खड़ा था। रिश्तेदार सोनू की नजर कार पर पड़ी तो उसमें बैठे बदमाश को घेर लिया। उससे पूछा कि कार किसकी है तो वह सकपका गया। चकमा देने बोला कार उरई निवासी उसके दोस्त की है। जुए में 80 हजार रुपया हार गया था तो कार बेच गया है। कार की तलाशी ली तो उसमें दस्तावेज और रिंकू का ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया। चिकासी पुलिस को बताया तो राठ क्राइम ब्रांच गैंग के बाकी बदमाशों का पता लगाने उसे ले गई है। लूट और हत्या में गिरोह के तीन बदमाश अभी फरार हैं।

यह भी पढ़ें

पहले साथ खड़े होकर खाए पानी के बतासे, मौका मिलते ही महिला से की गंदी हरकत



एम्बुलेंस लाने निकले थे, दिखा आरोपी
परिजन ने बताया कि रिंकू के शव पहचान के बाद उसे ग्वालियर लाना था, उसके लिए एम्बुलेंस की जरूरत थी। इसलिए राठ कस्बे में आए थे। वहां थाने के पास हत्यारा लूटी कार में घूम रहा था। उसे दबोच लिया। वाट्सऐप पर उसका फोटो रेलवे स्टेशन पर रिंकू के साथियों को भेजा तो उन्होंने फोटो देखकर पहचान लिया, जो 16 अप्रैल को सवारी बनकर आया था। उरई चलने के लिए रिंकू की कार को बुक कर ले गया था।

यह भी पढ़ें

दिन दहाड़े हुआ लडक़ी का अपहरण, छोटी बहन ने बताई ये कहानी



तीसरी वारदात, एक ही लिंक

 

हजीरा चौराहे पर शव रख देर रात चक्काजाम
केस की एफआइआर को लेकर परिजनों ने शुक्रवार देर रात तक रिंकू का शव हजीरा चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि यूपी में भी पुलिस ने एफआईआर नहीं करी यहां भी केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्हें हत्या और लूट की एफआईआर चाहिए। जब तक केस दर्ज नहीं होगा जाम नहीं खोलेंगे। इससे पहले परिजन थाने पहुंचकर भी यही मांग की थी। पुलिस की थ्योरी में विक्रम और रिकूं की कार लूटने वाले बदमाशों का लिंक एक हो सकता है। दोनों गिरोह कार लूटने के लिए झांसी और जालौन के रूट पर गए हैं। उनका हुलिया भी मेल खा रहा है।

ग्वालियर में कराओ एफआईआर
हत्या में शामिल आरोपी ने हत्या और कार लूट की हामी भरी है। बाकी दो को तलाशा जा रहा है। एफआईआर ग्वालियर पुलिस करना चाहिए क्योंकि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग से रिंकू को अगवा किया था।
आर के पटेल, निरीक्षक चिकासी थाना यूपी

यूपी पुलिस नहीं कर रही तो हम करेंगे कार्रवाई
यूपी पुलिस केस दर्ज नहीं करती है तो हत्या और लूट का केस पड़ाव थाने में दर्ज किया जाएगा। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ए के पांडेय डीआईजी ग्वालियर रेंज

Home / Gwalior / गए थे एंबूलेंस लेने, दिखा गया मृतक की हत्या का आरोपी, ये खबर होश उड़ा देगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.