मानसून ट्रफ लाइन गुना पर स्थिर, नमी कम होने से बादल नहीं बरसे
ग्वालियरPublished: Jul 27, 2023 07:18:38 pm
24 घंटे और संभावना, उसके बाद आमसान हो जाएगा साफ, अगस्त में रहेंगे आसार


मानसून ट्रफ लाइन गुना पर स्थिर, नमी कम होने से बादल नहीं बरसे
ग्वालियर। मानसून ट्रफ लाइन गुरुवार को भी उत्तर में नहीं खिसक सकी और गुना पर ही स्थिर बनी हुई है। इस वजह से हवा में नमी कम रही और बादलों ने शहरवासियों को निराश कर दिया। बादल शहर के आसपास बरसने के बाद विदा हो गए। मौसम में आए बदलाव से शाम को उमस से राहत मिल गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। यदि 24 घंटे में बारिश नहीं होती है तो अगस्त में बादल बरसेंगे। क्योंकि अगस्त के पहले सप्ताह में नया सिस्टम बन रहा है, जिससे बारिश की संभावना बनेगी।