राशियों के अनुसार लगाएं ये पौधे मेष: खेर, वृषभ: गूलर, अनार, मिथुन: अपामार्ग-नीम, कर्क: पलाश, सिंह: आक-सूरजमुखी, कन्या: अपामार्ग-पीपल, तुला: आम-गूलर, वृश्चिक: खेर-वट, धनु: आम-पीपल, मकर: जामुन-पीपल, कुंभ: जामुन-वट, मीन: पीपलये है पूजा विधि
हरियाली अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर और पवित्र नदी, तालाब या संभव न हो तो घर पर पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर भी स्नान किया जा सकता है। स्नान के बाद भगवान शिव और मां पार्वती की विधि विधान से पूजा करेें। माता पार्वती का शृंगार करें और शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, सफेद फूल और फल अर्पित करें।
हरियाली अमास्या पर ग्वालियर के फेफडे जन अभियान करेगा पौधरोपण
हरियाली अमावस्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर के फेफडे जन अभियान एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त्त प्रयासों से किया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक हरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि गत वर्ष की हरियाली अमावस्या पर ग्वालियर के फेफडे जन अभियान ने 501 पौधे रोपकर अभियान प्रारंभ किया था जो कि पूरे वर्ष जारी रहा इस बार यह पौधरोपण ग्वालियर नगर निगम के साथ आजादी के अमृत महोत्सव और हरियाली अमावस्या पर प्रकृति वंदना के साथ विभिन्न वार्डों में संपन्न होगा पहला पौधरोपण कार्यक्रम सुबह 8 बजे नवीन पार्क वार्ड क्र 16 में उसके बाद वार्ड क्र 58 में बसंत विहार पार्क सुबह 9 बजे ततपश्चात वार्ड 32 में रवि नगर पार्क सुबह 11 बजे उसके बाद वार्ड क्र 31 में आर पी कॉलोनी में 1 बजे दिन का अंतिम पौधरोपण वार्ड क्र 22 में सांय 5 बजे श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर संपन्न होगा यह पौधरोपण हरियाली अमावस्या से प्रारंभ होकर हरियाली तीज तक जारी रहेगा सभी जानते हैं कि श्रावण मास में पौधरोपण का विशेंय महत्व है यह प्रकृति वंदना का अनुकूल समय होता है ग्वालियर के फेफडे जन अभियान सभी नगर वासियों से वार्ड वासियों से यह अनुरोध करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें और पौधरोपण कर अपने दायित्व का निर्वहन करें इसके साथ ही सभी नगर वासी अपने घर के सामने या घर में एक पौधा अवश्य रोपें हमारे अभियान को समाज के सभी वर्गों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल रहा है जो अभियान के लिए बहुत आवश्यक है
हरियाली अमावस्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर के फेफडे जन अभियान एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त्त प्रयासों से किया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक हरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि गत वर्ष की हरियाली अमावस्या पर ग्वालियर के फेफडे जन अभियान ने 501 पौधे रोपकर अभियान प्रारंभ किया था जो कि पूरे वर्ष जारी रहा इस बार यह पौधरोपण ग्वालियर नगर निगम के साथ आजादी के अमृत महोत्सव और हरियाली अमावस्या पर प्रकृति वंदना के साथ विभिन्न वार्डों में संपन्न होगा पहला पौधरोपण कार्यक्रम सुबह 8 बजे नवीन पार्क वार्ड क्र 16 में उसके बाद वार्ड क्र 58 में बसंत विहार पार्क सुबह 9 बजे ततपश्चात वार्ड 32 में रवि नगर पार्क सुबह 11 बजे उसके बाद वार्ड क्र 31 में आर पी कॉलोनी में 1 बजे दिन का अंतिम पौधरोपण वार्ड क्र 22 में सांय 5 बजे श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर संपन्न होगा यह पौधरोपण हरियाली अमावस्या से प्रारंभ होकर हरियाली तीज तक जारी रहेगा सभी जानते हैं कि श्रावण मास में पौधरोपण का विशेंय महत्व है यह प्रकृति वंदना का अनुकूल समय होता है ग्वालियर के फेफडे जन अभियान सभी नगर वासियों से वार्ड वासियों से यह अनुरोध करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें और पौधरोपण कर अपने दायित्व का निर्वहन करें इसके साथ ही सभी नगर वासी अपने घर के सामने या घर में एक पौधा अवश्य रोपें हमारे अभियान को समाज के सभी वर्गों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल रहा है जो अभियान के लिए बहुत आवश्यक है