ग्वालियर

पांच दिन शहर में रहेगी त्योहारों की धूम,इस मुहूर्त में विरोजेंगे श्रीजी

पांच दिन शहर में रहेगी त्योहारों की धूम,इस मुहूर्त में विरोजेंगे श्रीजी

ग्वालियरSep 08, 2018 / 07:38 pm

monu sahu

पांच दिन शहर में रहेगी त्योहारों की धूम,इस मुहूर्त में विरोजेंगे श्रीजी

ग्वालियर। शहर में अगले सप्ताह में पांच दिन तक हर रोज त्योहार मनाए जाएंगे। 12 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक घरों में तीज त्योहार को लेकर महिलाएं व्रत रखेंगी। हर रोज पूजा अर्चना की जाएगी। इसी क्रम में 13 सितंबर को गणेश जी पधारेंगे। श्रद्धालु, अभिजित मुहूर्त में श्रीजी को घर-घर विराजमान करेंगे। गौरीपुत्र गणेश के आगमन को लेकर मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

Breaking : एससी-एसटी एक्ट : भाजपा के चार दिग्गज सवर्ण नेताओं का इस्तीफा,हिली मोदी सरकार

13 सितंबर गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन दोपहर 11.30 बजे से 12.40तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। इस मुहूर्त में श्रीजी की स्थापना करना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें

BREAKING NEWS: रेत माफिया ने डिप्टी रेंजर को कुचला, मौके पर हुई मौत बेखौफ रेत खनन वाले



इस मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। शाम के समय गोधूलि बेला में श्रीजी की भी स्थापना कुंभ लग्न में की जाएगी। गणेश जी का पूजन करते हुए मोदक का भोग लगाने और ओम गं गणपते नम: का जाप करने से संकटों का हरण होता है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : अब ये होंगे अटल बिहारी वाजपेयी की करोड़ों रुपयों की संपत्ति के मालिक



ये हैं तीज त्योहार
12 सितंबर को हरितालिका तीज पर व्रत
13 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व।
14 सितंबर को ऋषिपंचमी व्रत
15 सितंबर को मोरवाई छट का मेला
16 सितंबर को संतान की सुख समृद्धि के लिए संतान सांते व्रत
17 सितंबर को राधिका अष्टमी
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : भोपाल एक्सप्रेस में डाका डालने घुसे बदमाश,जवानों ने की फायरिंग



23 को होगा विसर्जन
शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर, दौलतगंज, जनकगंज, माधौगंज, महाराज बाड़ा, इंदरगंज, जीवाजीगंज, सदर बाजार, उप नगर ग्वालियर किलागेट, हजीरा, कांच मिल, थाटीपुर सहित कई क्षेत्रों में 13 सितंबर से श्रीजी विराजमान किए जाएंगे। ये उत्सव 23 सितंबर तक चलेगा। श्रीजी की प्रतिमाएं अनंत चतुर्दशी को जलाशय में विसर्जित की जाएंगी।

Home / Gwalior / पांच दिन शहर में रहेगी त्योहारों की धूम,इस मुहूर्त में विरोजेंगे श्रीजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.