ग्वालियरPublished: Jun 29, 2023 02:11:15 pm
Ashtha Awasthi
- Heart Attack: युवाओं में हार्ट अटैक की वजह बन रही है बदलती दिनचर्या और तनाव
- सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में हार्ट अटैक के 40 फीसदी ज्यादा पहुंच रहे मरीज
ग्वालियर। कोरोना के बाद से हर किसी में कहीं न कहीं तनाव देखने को मिल रहा है। यह तनाव अंदर ही अंदर कई बीमारियों को पैदा कर रहा है। जिससे शरीर में नई- नई बीमारी होने लगी हैं। पहले 80 वर्ष के आसपास के लोगों में हार्ट अटैक की समस्या सबसे ज्यादा आती थी। लेकिन अब हालात यह हो गए है कि 35 वर्ष तक के युवाओं में हार्ट की सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना काल में बदली दिनचर्या के साथ ही लाइफ स्टाइल में बदलाव सामने आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि युवा अवस्था में हार्ट की समस्या आना खतरे की घंटी है। अंचल के सबसे बड़े जेएएच के साथ शहर के निजी अस्पतालों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।