scriptपार्वती का फिर बढ़ा जलस्तर, डूबा खातौली पुल, अलर्ट जारी | heavy rain alert in sheopur | Patrika News

पार्वती का फिर बढ़ा जलस्तर, डूबा खातौली पुल, अलर्ट जारी

locationग्वालियरPublished: Aug 23, 2019 09:28:19 pm

Submitted by:

monu sahu

जिले की पार्वती नदी का जलस्तर बढऩे से बढ़ी लोगों की टेंशन

heavy rain alert in sheopur

पार्वती का फिर बढ़ा जलस्तर, डूबा खातौली पुल, अलर्ट जारी

ग्वालियर। मालवा में हो रही बारिश से चंबल संभाग के श्योपुर जिले की पार्वती नदी का जलस्तर गुरुवार की शाम को फिर बढ़ गया। जिसके चलते श्योपुर-कोटा मार्ग फिर बंद हो गया। गुरुवार की शाम 7 बजे खातौली पुल पर डेढ़ फीट पानी चल रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से नदियों की स्थिति सामान्य होने के बाद गुरुवार की शाम को फिर से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ा।
इसे भी पढ़ें : दिग्गज मंत्री के कहने पर दुकान पर लगी सील तोड़ फंसे व्यापारी, मंत्री और एसडीएम आमने-सामने

शाम 6 बजे से बढऩा शुरू हुआ जलस्तर शाम 7 बजे खातौली पुल पर डेढ़ फीट पानी हो गया। जिसके बाद श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया।वहीं दूसरी ओर जिले में एक बार फिर मानसून भी सक्रिय नजर आ रहा है। हालांकि गुरुवार की दोपहर को तेज धूप निकली और उमस भी हुई,
इसे भी पढ़ें : Shree krishna janmashtami 2019 : श्री कृष्ण से मनचाहा वरदान चाहिए तो राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, चमक जाएगी किस्मत

लेकिन रात में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई और शहर में ही 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर जिले में 22 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 652.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 582.4 मिमी बारिश हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो