scriptHeavy Rain Warning: लो प्रेशर में बदला चक्रवात, लौटी ट्रफ लाइन, भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी | Heavy Rain Warning Meteorological department warned heavy rain prediction forecast | Patrika News
ग्वालियर

Heavy Rain Warning: लो प्रेशर में बदला चक्रवात, लौटी ट्रफ लाइन, भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में बने चक्रवातीय घेरे और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र से मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में आई, इसके असर से दो दिन बारिश का दौर

ग्वालियरAug 04, 2024 / 03:23 pm

Sanjana Kumar

heavy rain alert

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ लौटी, दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी

Heavy rain Warning: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात का घेरा (Cyclone circulation) लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Ara) में बदल गया है। अब ये छत्तीससगढ़ और झारखंड होते हुए आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने 3 और 4 अगस्त को एमपी के शिवपुरी(Shivpuri), श्योपुर (Sheopur), दतिया (Datia) में अति भारी बारिश (heavy to very heavy rain) का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।
जबकि ग्वालियर में भारी बारिश का येलो अलर्ट (heavy rain alert in Gwalior) जारी किया गया है। यहां मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD के मुताबिक यहां 64 से 100 मिमी के बीच बारिश हो सकती है।

शुक्रवार को ऐसा रहा मौसम

शुक्रवार 2 अगस्त को सुबह उमस होने से हल्की बूंदाबांदी का दौर चला, लेकिन दोपहर में आसमान साफ रहा, जिससे उमस रही। शाम को मौसम बदल गया, काली घटाएं छा गईं, लेकिन बादल बिना बरसे ही निकल गए। हां लेकिन इससे मौसम में ठंडक जरूर हो गई।
संबंधित खबर

Heavy Rainfall: लो प्रेशर एरिया में मानसून ट्रफ ने बनाया स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ट्रफ लाइन वापस लौटी

मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) दिल्ली (Delhi) की ओर से शिफ्ट हो गई थी, लेकिन राजस्थान में बने चक्रवातीय घेरे और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में आ गई है। यह ग्वालियर से होते हुए गुजर रही है। इसके असर से एमपी में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है।

शुक्रवार 2 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रायसेन जिले में दर्ज की गई। यहां एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 2.4 इंच बारिश हो गई। सीधी में 1.9 इंच, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।
उधर धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, भोपाल में कहीं तेज तो कही हल्की बारिश हुई।

heavy rain

24 घंटों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट

वहीं IMD ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 31 जिलों में कहीं भारी से अतिभारी तो कही भारी और कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो सकती है 8 इंच बारिश (IMD Alert for very heavy rain)

IMD की ओर से रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना में आज रविवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
heavy rain alert
सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और सागर में भारी बारिश जबकि, भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी में भी तेज बारिश के आसार हैं।

औसत से 14% बारिश ज्यादा

बता दें कि मध्य प्रदेश में औसत से 2.6 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 14% अधिक, सिवनी (Seoni) जिले में सबसे ज्यादा (Most Rain) 32 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं रीवा (Rewa) में सबसे कम (Least Rain) 9 इंच बारिश दर्ज हुई है।

Hindi News/ Gwalior / Heavy Rain Warning: लो प्रेशर में बदला चक्रवात, लौटी ट्रफ लाइन, भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो