रात भर गश्त फिर कैसे एंट्री
शहर में भारी वाहन नहीं घुसेंगे, इन वाहनों की बाइपास से आवाजाही होगी। प्रशासन का आदेश है। उसके बावजूद ओवर लोड ट्रक शहर में घूमता रहा। उसे रोका नहीं गया, जबकि रात में थानों के अलावा डायल 100 की गाडिय़ां भी गश्त पर रहती हैं। सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है ट्रक ओवर लोड था। उसके चालक पर कार्रवाई की जा रही है।