scriptHello Sir...I am lagging behind in school and coaching | हेलो सर.....मैं स्कूल व कोचिंग में पिछड़ रहा हूं, समझ नहीं आ रहा क्या करूं | Patrika News

हेलो सर.....मैं स्कूल व कोचिंग में पिछड़ रहा हूं, समझ नहीं आ रहा क्या करूं

locationग्वालियरPublished: Sep 08, 2023 06:05:35 pm

हेलो सर... मैं कक्षा 11वीं का छात्र हूं और नीट की कोङ्क्षचग कर रहा हूं...परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है... लोन लिया है...पर पढ़ाई में पिछड़ रहा हूं... समझ नहीं आ रहा क्या...

gwalior student
हेलो सर.....मैं स्कूल व कोचिंग में पिछड़ रहा हूं, समझ नहीं आ रहा क्या करूं
ग्वालियर। हेलो सर... मैं कक्षा 11वीं का छात्र हूं और नीट की कोङ्क्षचग कर रहा हूं...परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है... लोन लिया है...पर पढ़ाई में पिछड़ रहा हूं... समझ नहीं आ रहा क्या करूं। यह पीड़ा किसी एक की नहीं, विद्यालय में व कोङ्क्षचग में पढ़ रहे कर रहे सैकड़ों छात्रों की है। ऐसे विद्यार्थी हर दिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही उमंग किशोर हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों की समस्या के निराकरण के लिए नियुक्त टीम सुबह 8 से शाम 8 बजे तक छात्रों की परेशानी सुनकर उन्हें उचित परामर्श भी दे रहे हैं। हेल्पलाइन पर ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, इंदौर, भोपाल व जबलपुर सहित अन्य जिले के विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी कॉल कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.