ग्वालियरPublished: Jan 31, 2023 05:27:40 pm
Ashtha Awasthi
-सीबीएसई में बेस्ट स्कोर पाने के तरीके, एग्जाम टाइम में डाइट व टेंशन फ्री रहने के उपाय पूछ रहे
-बोर्ड छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई स्कूल्स ने शहर में भी बनाई हेल्प डेस्क
ग्वालियर। एग्जाम के लिए तैयारी पूरी हो गई है, लेकिन रिवीजन के दौरान लग रहा है कि डाउट्स क्लीयर करना बाकी है। अच्छी तैयारी कैसे हो सकती है...? हर सब्जेक्ट में बराबर ध्यान देने और अच्छी स्कोरिंग के लिए किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाएं...? मैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हूं। स्टडी कंटेंट भी इससे लिए जा रहे हैं, लेकिन अब कन्फ्यूजन में हूं कि फोकस किस पर करूं? कुछ ऐसे ही सवाल इन दिनों सीबीएसई हेल्पलाइन में स्टूडेंट्स पूछ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में हैं। इसको लेकर छात्र हेल्पलाइन की मदद ले रहे हैं।