ग्वालियर

बड़ी खबर : पुलिस छावनी बना प्रदेश का यह शहर, दहशत में लोग

शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंपकर पुलिस सुरक्षा में ही उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया

ग्वालियरAug 24, 2019 / 11:53 am

monu sahu

बड़ी खबर : पुलिस छावनी बना प्रदेश का यह शहर, दहशत में लोग

ग्वालियर। पुलिस अभिरक्षा में रात को हुई शोभाराम लोधी की मौत के मामले के चलते शुक्रवार को पूरा खनियांधाना नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस बल की संख्या अधिक होने की वजह से नगर में किसी तरह का कोई उपद्रव नहीं हो सका तथा पुलिस ने शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंपकर पुलिस सुरक्षा में ही उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एडीशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर करेंगे। इतना ही नहीं इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर्स ने यदि कोई लापरवाही की है तो उसकी जांच एडीएम शिवपुरी आरएस बालोदिया को दी है।
इसे भी पढ़ें : दिग्गज मंत्री के कहने पर दुकान पर लगी सील तोड़ फंसे व्यापारी, मंत्री और एसडीएम आमने-सामने

गौरतलब है कि रमपुरा अछरौनी निवासी शोभाराम पुत्र रामप्रसाद लोधी पर गुरुवार को एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने शोभाराम के साथ मारपीटकर दी थी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की पिटाई से घायल शोभाराम को पहले मेडिकल के लिए खनियांधाना अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे कोई गंभीर चोट नहीं बताई। शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक शोभाराम पुलिस थाना खनियांधाना में रहा और उसके बाद उसकी एकाएक हालत इतनी बिगड़ी कि पुलिस उसे जब खनियांधाना अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Shree krishna janmashtami 2019 : श्री कृष्ण से मनचाहा वरदान चाहिए तो राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, चमक जाएगी किस्मत

चूंकि शोभाराम की मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई, इसलिए परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस द्वारा की गई मारपीट की वजह से हुई है। चूंकि विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी ने पूर्व में पुलिस पर आरोप लगाते हुए धरना भी दिया था कि पिछोर विधायक के इशारे पर पुलिस लोधी समाज के लोगों को परेशान कर रही है। इस तरह के आरोपों के चलते ही पुलिस अभिरक्षा में हुई लोधी समाज के व्यक्ति की मौत को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया।
इसे भी पढ़ें : पार्वती का फिर बढ़ा जलस्तर, डूबा खातौली पुल, अलर्ट जारी

रात से ही इक_ा होने लगा था पुलिस फोर्स
खनियांधाना थाने में हुई शोभाराम की मौत का मामला राजनीतिक रूप से गरमा सकता है, इस नजरिए से आसपास के पुलिस थानों सहित शिवपुरी से पुलिस फोर्स की रवानगी खनियांधाना क्षेत्र में गुरुवार की रात से ही शुरू हो गई थी। शुक्रवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो हर जगह सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। लोधी समाज के लोगों के अलावा कुछ भाजपा नेता भी खनियांधाना पहुंचे, लेकिन वहां पर पुलिस की संख्या अधिक देखकर किसी तरह का कोई उपद्रव नहीं हो सका। बताते हैं कि कुछ जगह पर ट्रॉलियों में पत्थर इक_े करके रखे गए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वो ट्रॉलियां भी वहां से हटा दी गईं।
इसे भी पढ़ें : आज रात 12 बजे घर-घर जन्मेंगे कान्हा, ऐसे करें भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन

पीएम के बाद करते रहे इंतजार
शोभाराम का पोस्टमार्टम सुबह खनियांधाना में ही कराया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने परिवारजनों को चक्काजाम व धरना जैसी बातें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसी समझाइश देने वालों को वहां से हटाकर अपनी निगरानी में ले लिया। जिसके चलते नगर में किसी तरह के उपद्रव की कोई कार्ययोजना बन ही नहीं सकी। दोपहर तक स्थानीय लोग भाजपा प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी का इंतजार करते रहे और जब प्रीतम वहां पहुंचे तो उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के साथ मिलकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जिसमें भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

देर से खुला बाजार
सुबह से जहां खनियांधाना नगर पुलिस छावनी बना हुआ था, वहीं लोधी समाज के लोग भी बाजार में घूम रहे थे। जिसके चलते स्थानीय दुकानदार व लोगों में यह दशहत थी कि कोई उपद्रव न हो जाए। इसी डर की वजह से नगर का बाजार भी सुबह अपने निर्धारित समय पर नहीं खुला, चाय व चाट-पकौड़ी की दुकानें तो खुली रहीं, लेकिन बड़ी दुकानों के शटर बंद ही रहे। जब पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार को ले जाया गया, तब नगर का बाजार खुल सका।


सौंपा ज्ञापन, 27 अगस्त तक का दिया समय
एसपी को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शोभाराम लोधी को पुलिस थाने में तीन घंटे तक टॉर्चर किया गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। यदि ग्रामीणों की पिटाई से उसकी हालत खराब हुई थी तो उसे इलाज के लिए क्यों नहीं भेजा गया?। इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों पर करवाई जाए। ज्ञापन में कार्यवाही के लिए 27 अगस्त तक का समय दिया है, अन्यथा उसके बाद धरना आंदोलन की चेतावनी दी है।

Home / Gwalior / बड़ी खबर : पुलिस छावनी बना प्रदेश का यह शहर, दहशत में लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.