ग्वालियर

हाईप्रोफाइल चोरी:  राजधानी के चोरों का शहर में डेरा, घर का भेदी ढा कहा ग्वालियर

हाईप्रोफाइल चोरी: राजधानी के चोरों का शहर में डेरा, घर का भेदी ढा कहा ग्वालियर

ग्वालियरAug 11, 2018 / 11:21 am

Gaurav Sen

हाईप्रोफाइल चोरी:  राजधानी के चोरों का शहर में डेरा, घर का भेदी ढा कहा ग्वालियर

ग्वालियर। पॉश टाऊनशिप गुलमोहर सिटी में घुसकर इनकम टैक्स अधिकारी के सूने फ्लैट से करीब 12.5 लाख करने वाली इंटरस्टेट चोर गैंग का इनामी सरगना भी पुलिस ने दबोच लिया है। चोरों ने खुलासा किया है कि दिल्ली से शहर में आकर वारदात की थी। इससे पहले कभी ग्वालियर में नहीं घुसे थे। वारदात के लिए 24 घंटे पहले शहर में आए थे। यहां एक होटल में रुके।

चोरी करने से पहले मंदिर पर जाकर माथा टेका फिर दिनदहाड़े इनकम टैक्स अफसर के सूने फ्लैट में चोरी की। गिरोह से पुलिस ने करीब 7 लाख का सामान भी बरामद किया है लेकिन यह नहीं उगलवा सकी है कि आखिर इंटरस्टेट चोरों का मुखबिर कौन है। किसने उन्हें बताया था कि इनकम टैक्स अधिकारी का फ्लैट सूना है। इसके अलावा गिरोह दिल्ली के उस सर्राफा कारोबारी का नाम भी छिपा गया जिसके यहां चोरी के गहने बेचे थे।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका का फोटो जेब में रख प्रेमी ने 13 बार काटी कलाई की नस फिर उठाया ऐसा कदम



पुलिस ने बताया 29 मई की दोपहर गुलमोहर सिटी में इनकम टैक्स अधिकारी अनूप जैन के घर चोरी करने वाली गैंग का सरगना देवेन्द्र नागर निवासी गौतमबुद्ध नगर को दबोचा है। देवेन्द्र और उसकी गैंग ने दिल्ली, यूपी, राजस्थान में करीब 28 चोरियों की हामी भरी है। गैंग लीडर देवेन्द्र पर अलवर, राजस्थान से करीब एक लाख का इनाम होना पता चला है। इंट्रोगेशन में चोर देवेन्द्र बताया है कि उसका ताल्लुक दिल्ली, नोएडा के कई अपराधियों से रहा है।

यह भी पढ़ें : Boyfriend की सुसाइड का लाइव वीडियो देख रही थी प्रेमिका,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रूह

गैंग के कुछ मेंबर्स को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में मारा था। उसके बाद वह गैंग बनाकर चोरियां करता है। इनकम टैक्स अधिकारी अनूप जैन के यहां चोरी करने के लिए गैंग मेंबर सुरेन्द्र सिंह जाट, महेश जाट और मुकेश जाट के साथ 28 मई की शाम को ग्वालियर आ गया था। वारदात करने से रेलवे स्टेशन के पास मंदिर जाकर माथा टेका। यहां से सीधे गुलमोहर सिटी पहुंचे।

सिक्योरिटी गार्ड के सामने कार पार्क कर अंदर गए। किसी ने उन्हें नहीं टोका पांचवी मंजिल पर जैन का फ्लैट सूना था। वहां पहुंचकर उसके ताले तोड़े। यहां से जेवर, नकदी समेटा। सातंवी मंजिल पर भी दो फ्लैट सूने थे, लेकिन वहां दूसरे फ्लैट में लोग मौजूद थे तो वारदात की रिस्क नहीं ली। करीब 12.5 लाख रु का जेवर समेट कर बाहर निकल गए।


किसकी मुखबिरी पर वारदात

गुलमोहर सिटी में आयकर अधिकारी अनूप जैन के यहां चोरी में चोरों का लोकल मददगार भी शामिल है।आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। सवाल उठता है कि दिल्ली से शहर में आकर चोर सीधे गुलमोहर सिटी में कैसे पहुंच गए। गिरोह को कैसे पता था कि यहां आयकर अधिकारी का फ्लैट सूना है। वह शहर के बाहर गए हैं। इंट्रोगेशन में पुलिस चोरों से मुखबिर का खुलासा नहीं कर सकी है।

कार से मिला पुलिस को क्लू


सीसीटीवी से किया आरोपियों को टे्रस
दिनदहाड़े चोरी करने वाली गैग का क्लू गुलमोहर सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिला। इसमें घटना वाले दिन में कार क्रमांक जीजे 12 बीएफ 9196 पार्किंग में खड़ी दिखी थी जबकि इस का कार सिटी में रहने वालों से ताल्लुक नहीं था। इस क्लू पर शहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कार को सर्च किया तो इसी नंबर से मिलते जुलते नंबर की दूसरी कार क्लेक्ट्रेट परिसर के पास दिखाई दी। उसके मालिक को ट्रेस किया तो पता चला कि उसने कार चार महीने पहले देवेन्द्र नागर से खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक गुलमोहर सिटी में घुसने से पहले चोर रेलवे स्टेशन के पास मंदिर पर माथा टेकने गए थे। यहां पुजारी ने उनके माथे पर टीका भी लगाया था। इस मंदिर के फुटेज चैक किए तो चोरों के चेहरे सामने आ गए। फुटेज शहर के होटलों में चैक कराए तो एक होटल के रिस्पेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने टीका देखकर चोरों को पहचान लिया।

Home / Gwalior / हाईप्रोफाइल चोरी:  राजधानी के चोरों का शहर में डेरा, घर का भेदी ढा कहा ग्वालियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.