scriptHighest 21 nominations from Ward 10, lowest 10 out of 9 | वार्ड 10 से सबसे ज्यादा 21 नामांकन, 9 में सबसे कम 10 | Patrika News

वार्ड 10 से सबसे ज्यादा 21 नामांकन, 9 में सबसे कम 10

locationग्वालियरPublished: Dec 22, 2021 06:31:50 pm

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा के बाद 13 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 143 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। आखिरी दिन सबसे ज्यादा...

cms_image-2
वार्ड 10 से सबसे ज्यादा 21 नामांकन, 9 में सबसे कम 10
ग्वालियर. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा के बाद 13 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 143 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। आखिरी दिन सबसे ज्यादा 80 नामांकन जिला पंचायत के 10 वार्डों में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियोंं ने जमा कराए हैं।
वार्ड-3 में एक अभ्यर्थी की ओर से दो नामांकन जमा कराए थे, इनमें से एक निरस्त कर दिया गया। स्क्रूटनी के बाद जिपं के लिए आए नामांकनों की सही संख्या सामने आ गई है। सबसे ज्यादा 21 प्रत्याशियों ने वार्ड-10 से चुनाव के लिए जमा हुए हैं, जबकि सबसे कम 10 नामांकन वार्ड-9 के लिए भरे गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.