script

कैंपेन के सपोर्टर का किया सम्मान

locationग्वालियरPublished: Dec 12, 2019 08:02:50 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

कर्तव्य जन सामाजिक संस्था की ओर से स्वच्छ मानसिकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पांच दिन तक अपनी सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया।

कैंपेन के सपोर्टर का किया सम्मान

कैंपेन के सपोर्टर का किया सम्मान

ग्वालियर . कर्तव्य जन सामाजिक संस्था की ओर से स्वच्छ मानसिकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जेल अधीक्षक प्रभात कुमार एवं विशिष्ट अतिथि भारती राजोरिया और अंजली बत्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलजा शर्मा ने किया। इसमें उन लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पांच दिन तक अपनी सेवाएं दी। इन पांच दिनों में संस्था द्वारा कई कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप जेल अधीक्षक प्रभात कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, कम्पू थाना प्रभारी विनय शर्मा, माधवगंज थाना प्रभारी प्रशांत यादव, हुजरात कोतवाली थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार, पड़ाव महिला थाना प्रभारी गीता भदौरिया को सम्मानित किया गया।
बच्चे फास्ट फूड से बनाएं दूरी: भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को ठंड से बचने के उपाय बताए गए। उन्हें बताया गया कि जब आप स्वस्थ रहेंगे, तभी अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि स्वच्छता का ध्यान रखें और फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर छात्रों को क्लॉथ्स डिस्ट्रीब्यूट किए गए। इस अवसर पर समिति के सचिव गिरिराज दानी,अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, राजीव दुबे सह सचिव अंजू भदौरिया एवं अभय गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो