फिर टूटा रिकॉर्ड, 46.20 पर पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने भी दिए ये बड़े संकेत
फिर टूटा रिकॉर्ड, 46.20 पर पहुंचा तापमान,मौसम विभाग ने दिए ये बड़े संकेत

ग्वालियर। गर्म हवाओं के साथ लू के थपेड़ों और आसमान से बरसती आग से गर्मी अपने चरम पर आ गई है। सीजन में सबसे अघिक गर्मी वाला दिन बुधवार रहा। जिसके चलते गर्मी से लोग सुबह से रात तक बचने के लिए घरों में भी बैचेन होते रहे। राजस्थान से आने वाली हवाओं के चलते बुधवार को अधिकतम ४६.२ और न्यूनतम तापमान २५.२ डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार सुबह से ही गर्मी ने तेवर देखना शुरू कर दिया जो की अभी भी जारी है। गुरुवार दोपहर को एक बजे का तापमान अधिकतम ४३.३० और न्यूनतम तापमान २८.० डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : दो दिन से लापता जेठ-बहू के शव पेड़ पर लटके मिले,सामने आई ये सच्चाई
सुबह ९.३० बजे, 38 डिग्री
बुधवार सुबह ९.३० बजे पारा ३८.४ डिग्री और दोपहर ३.३० बजे ४५.६ पर पहुच चुका था। इसके बीच के घंटों में तो लोगों की हालात खराब होती रही।
यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2018 : सालों बाद अधिक मास में मनेगा गंगा दशहरा,बन रहे हैं यह योग
कल से शुरू होगा नौतपा
नौतपा २५ मई से शुरू होंगे। नौतपा के नौ दिनों में भयंकर गर्मी का प्रकोप रहता है। मान्यता है कि यह मानसून का गर्भकाल है। नौतपा में जितनी तेज गर्मी पड़ेगी उतनी ही अच्छी बारिश होती है। नौतपा के आधार पर ही बारिश का आकलन किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2018 : गंगा दशहरा पर स्नान करने से 10 तरह के पापों से मिलती है मुक्ति,जरूर करें यह उपाय
बीते 7 साल का तापमान
23 ×मई 2012 43.80
23 ×मई 2013 45.70
23 ×मई 2014 44.50
23 ×मई 2015 44.00
23 ×मई 2016 44.00
23 ×मई 2017 42.60
23 ×मई2018 46.20
मौसम विभाग ने कहा ऐसे करें बचाव
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने गर्मी से बचने के लिए अपील की है कि लोग थोड़ी- थोड़ी देर के बाद पानी पीते रहें, भले ही ही प्यास न हो।
यात्रा करते समय पानी साथ रखें। धूप में बाहर जाते समय हल्के रंग के ढीले तथा सूती कपड़े पहनें।
सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, पगड़ी, दुपट्टा व टोपी का उपयोग करें।
ओआरएस या घर के बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू - पानी व छाछ आदि का प्रयोग करें।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज