कैसे रुकें हादसे...कैंसर पहाड़ी से फिर निकलने लगे भारी वाहन
ग्वालियरPublished: May 12, 2023 06:00:36 pm
49 दिन पहले कैंसर पहाड़ी से उतरते समय पल्र्स स्कूल वैली की बस पलटने के बाद पहाड़ी के रास्ते भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। इसके लिए पहाड़ी पर दो खंभे...


कैसे रुकें हादसे...कैंसर पहाड़ी से फिर निकलने लगे भारी वाहन
ग्वालियर. 49 दिन पहले कैंसर पहाड़ी से उतरते समय पल्र्स स्कूल वैली की बस पलटने के बाद पहाड़ी के रास्ते भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। इसके लिए पहाड़ी पर दो खंभे लगाकर उनमें 7 फीट की ऊंचाई पर लोहे का आड़ा गार्डर लगाया गया था। इसका मकसद था कि छोटी गाडिय़ां तो उसके नीचे से निकल जाएं, लेकिन बड़े वाहन नहीं निकलें। पल्र्स स्कूल वैली की बस में 40 बच्चे सवार थे। नर्सिंग का पेपर देने आई गर्भवती महिला बस के नीचे दब गई थी। दर्दनाक घटना में महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। तब प्रशासन और पुलिस ने तय किया था कि इस रास्ते से भारी वाहन नहीं जाएंगे, लेकिन इतनी गंभीर घटना होने के बाद भी अब फिर बड़े वाहनों का पहाड़ी से आने का रास्ता बंद करने के लिए लगाया गया लोहे का पोल खोल दिया गया है।