scriptHundi broker caught snatching 70 crores of traders | कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा | Patrika News

कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा

locationग्वालियरPublished: Jan 05, 2022 07:53:42 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

ठग का खुलासा खत्म हो गया ठगा गया सारा पैसा
क्राइम ब्रांच से खाली हाथ लौटे कारोबारी हताश

Broker disclosed that 40 crores cheated
कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा
ग्वालियर। फर्जी हुंडी तैयार कर कारोबारियों का करीब ७० करोड़ रू लेकर चंपत हुआ दलाल आशीष गुप्ता सामने आ गया है। ठग दलाल सारा पैसा क्रिकेट सट्टे में उड़ाने बताकर चुप हो गया है। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। दलाल से उन कारोबारियों का सामना भी कराया जिनका पैसा उनसे ठगा है। ठग आशीष ने कारोबारियों से दो टूक क दिया कि वह खाली है। उसके पास कुछ नहीं बचा है। उसने सिर्फ 40 करोड़ रूपया ऐंठा था। 70 करोड़ का आरोप गलत है। अब उसके पास फूटी कौड़ी नहीं बची है। पुलिस के सामने उसके जवाब सुनकर कारोबारी सकते में है। नहीं समझ पा रहे हैं ठगी रकम कैसे वापस मिलेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.