कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा
ग्वालियरPublished: Jan 05, 2022 07:53:42 pm
ठग का खुलासा खत्म हो गया ठगा गया सारा पैसा
क्राइम ब्रांच से खाली हाथ लौटे कारोबारी हताश


कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा
ग्वालियर। फर्जी हुंडी तैयार कर कारोबारियों का करीब ७० करोड़ रू लेकर चंपत हुआ दलाल आशीष गुप्ता सामने आ गया है। ठग दलाल सारा पैसा क्रिकेट सट्टे में उड़ाने बताकर चुप हो गया है। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। दलाल से उन कारोबारियों का सामना भी कराया जिनका पैसा उनसे ठगा है। ठग आशीष ने कारोबारियों से दो टूक क दिया कि वह खाली है। उसके पास कुछ नहीं बचा है। उसने सिर्फ 40 करोड़ रूपया ऐंठा था। 70 करोड़ का आरोप गलत है। अब उसके पास फूटी कौड़ी नहीं बची है। पुलिस के सामने उसके जवाब सुनकर कारोबारी सकते में है। नहीं समझ पा रहे हैं ठगी रकम कैसे वापस मिलेगी।