scripthundreds of aadhar cards lying in bushes on railway tracks | पटरी किनारे झाड़ियों में पड़े थे सैकड़ों आधार कार्ड, कहीं इनका दुरुपयोग तो नहीं हुआ ? | Patrika News

पटरी किनारे झाड़ियों में पड़े थे सैकड़ों आधार कार्ड, कहीं इनका दुरुपयोग तो नहीं हुआ ?

locationग्वालियरPublished: Oct 13, 2022 04:23:07 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

लोगों में चर्चा इस बात की चल रही है कि, या तो कोई इन आधार क्रार्डों को लापरवाही पूर्वक फेंक गया है या फिर इनका दुरुपयोग हुआ है।

News
,,पटरी किनारे झाड़ियों में पड़े थे सैकड़ों आधार कार्ड, कहीं इनका दुरुपयोग तो नहीं हुआ ?

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के अंतर्गत आने वाले बिरला नगर में बुधवाश शाम क उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रेलवे स्टेशन और कांचमिल सीमेंट फैक्ट्री के बीच लोगों ने झाड़ियों में बड़ी संख्या में आधार कार्ड पड़े देखे। लोगों में चर्चा इस बात की चल रही है कि, या तो कोई इन आधार क्रार्डों को लापरवाही पूर्वक फेंक गया है या फिर इनका दुरुपयोग हुआ है। फिलहाल, इसका स्पष्ट खुलासा तो जांच के बाद ही ही सकेगा, लेकिन ये तो स्पष्ट है कि, जिस तरह यहेआधार कार्ड पड़े मिले हैं, वो ये बताने के लिए काफी हैं कि, लोगों की निजता कितनी सुरक्षित है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.