वैलेंटाइन डे पर पत्नी के कपड़ों का रंग पसंद नहीं आया तो पति ने बेरहमी से पीटा
5 लाख रुपए दहेज में मायके से लाने के लिए कर रहे थे प्रताडि़त

ग्वालियर। शादी में लाखों रुपए दहेज मिला, फिर भी लालच कम नहीं हुआ। पत्नी को मायके से ५ लाख रुपए और लाने के लिए पति और उसके घरवाले प्रताडि़त करने लगे। वैलेंटाइन डे पर तो हद हो गई। पत्नी जो कपड़े पहने थी, उन कपड़ों का रंग पसंद न आने पर पति ने जमकर पीटा। इस पिटाई से पत्नी की आंख में काफी चोट आई। कई बार समझाने पर भी ससुरालवाले नही माने तो पीडि़त पत्नी ने गोला का मंदिर थाने में आपबीती सुनाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति और उसके घरवालों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आदित्यपुरम निवासी कुंती सिकरवार को उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। दो साल पहले उसकी शादी राहुल सिकरवार से हुई थी। कुंती ने बताया शादी के कुछ दिन तो सब ठीक रहा। कुछ दिन बाद पति और उसके घरवाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। उसे दबाब डालते कि मायके से ५ लाख रुपए लेकर आए। उसने समझाया कि पिता ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार शादी में खर्च कर दिया। अब उनके पास इतनी रकम नहीं जो उन्हें दे सके, लेकिन ससुरालवाले जिद पर अड़े रहे। उसे छोटी-छोटी बातों पर परेशान किया जाने लगा। वैलेंटाइन डे पर तो हद हो गई। कुंती ने जो कपड़े पहले उसका रंग पति को पसंद नहीं आया। इसी बात पर उसे बेरहमी से पीटा। कुंती ने पुलिस को बताया तो उसका मेडिकल कराया गया। इसके बाद राहुल, ऊषा, रामौतार और राज सिंह के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज