scriptIf construction is done without net and water sprinkling, the work wil | बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम | Patrika News

बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम

locationग्वालियरPublished: Nov 08, 2023 10:47:25 pm

Submitted by:

Balbir Rawat

कचरा जलाया तो भी होगी कार्रवाई, शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम
बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह न शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए कि बिना नेट व पानी छिडक़ाव किए बगैर निर्माण चल रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए। इसके अलावा निजी निर्माण में प्रदूषण फैलना पाया गया तो उसकी निर्माण अनुमति निरस्त की जाए। साथ ही कहीं पर कचरे को जलाया गया है, कचरा जलाने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.