तानसेन के साथ अगर इधर भी नजरें इनायत हों....गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में हस्सू-हद्दू खां स्मृति सभागार
ग्वालियरPublished: Dec 27, 2021 10:59:09 am
- भारतीय शास्त्रीय संगीत में ग्वालियर घराने की गायन शैली को पहचान देने वाले हस्सू खां-हद्दू खां की स्मृति में बना सभागार की बेकद्री, दीवार को बना डाला शौचालय


तानसेन के साथ अगर इधर भी नजरें इनायत हों....गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में हस्सू-हद्दू खां स्मृति सभागार
ग्वालियर. भारतीय शास्त्रीय संगीत में ग्वालियर घराने की गायन शैली को पहचान देने वाले हस्सू खां-हद्दू खां की स्मृति में बना सभागार इन दिनों बेकद्री झेल रहा है। रामाजी का पुरा बहोड़ापुर क्षेत्र में एबी रोड पर बने सभागार में कहने को तो ध्रुपद केंद्र चलाया जा रहा है लेकिन इसकी दीवारें जर्जर हालत में हैं। यहां तक किन इन दीवारों को ही लोगों ने यूरिनल बना डाला है। इसके साथ ही इस सभागार के बाहर अतिक्रमण के साथ गंदगी और कचरे का जमावाड़ा भी देखा जा सकता है। एक ओर जहां शहर में तानसेन समारोह की तैयारियां जारी हैं वहीं दूसरी ओर हस्सू खां-हद्दू खां सभागार पर नजरें इनायत हो जाएं शायद यहां हालात बदल जाएंगे।