script

पेंशन नहीं दी तो बेटे ने रिटायर्ड शिक्षक पिता को पीटा फिर मां सहित घर से निकाला

locationग्वालियरPublished: Nov 15, 2019 11:35:48 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

बुजुर्ग दंपती ने थाने में सुनाई पीड़ा तो बेट पर दर्ज की एफआइआर

पेंशन नहीं दी तो बेटे ने रिटायर्ड शिक्षक पिता को पीटा फिर मां सहित घर से निकाला

पेंशन नहीं दी तो बेटे ने रिटायर्ड शिक्षक पिता को पीटा फिर मां सहित घर से निकाला

ग्वालियर। बुजुर्ग मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बनकर उनकी सेवा कर फर्ज अदा करने के बजाए बेटे ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि धक्का देकर घर से भी निकाल दिया। पिता का दोष इतना था कि उसने बेटे को पेंशन देने से मना कर दिया था। दुखी बुजुर्ग दंपती ने थाने जाकर पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई। जनकगंज थाना पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक तारागंज निवासी हेमंत कुमार श्रीवास्तव(६४)शिक्षक से रिटायर्ड है। उनके दो बेटे पंकज और सौरभ और एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी है। पंकज बाहर नौकरी करता है। सौरभ उनके साथ रहता है। लेकिन कुछ काम नहीं करता। आए दिन पिता से पैसों की मांग करता है। उनके मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। हालांकि कई महीनों से पिता उसकी प्रताडऩा सह रहे थे। १४ नवंबर को उसने पिता से पेंशन देने को कहा। लेकिन पिता ने इंकार कर दिया। इस पर सौरभ भडक़ गया। उसने पिता की पिटाई कर दी। मां बचाने आई तो उनके साथ भी अभद्रता की। बाद में दोनों को घर से निकाल दिया। परेशान हेमंत अपनी पत्नी के साथ जनकगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने हेमंत की शिकायत पर सौरभ श्रीवास्तव पर सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया।

ट्रेंडिंग वीडियो