गुणवत्ता को लेकर लोग बोले, स्टेडियम में कमियां रहेंगीं तो खिलाडिय़ों को होगी दिक्कत
ग्वालियरPublished: Jan 31, 2023 11:59:53 pm
-आवासीय छात्रावास और खेल परिसर में कमियों को लेकर खिलाड़ी, समाजसेवी और पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने रखी अपनी बात
-पत्रिका लगातार


गुणवत्ता को लेकर लोग बोले, स्टेडियम में कमियां रहेंगीं तो खिलाडिय़ों को होगी दिक्कत
श्योपुर। शहर और अंचल के 250 से अधिक खिलाडिय़ों सहित आदिवासी खेल प्रतिभाओं को अंतर राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं देने के लिए 14 करोड़ रुपए की लागत से ढेंगदा में तैयार हो रहे खेल परिसर में हैंडओवर होने से पहले ही कमियांं दिखनी लगी हैं। इसको लेकर पीआईयू के अधिकारी लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन कोर्ट की कमियों को दूर नहीं कराया जा रहा है। मावठ की बारिश ने 400 मीटर रनिंग ट्रैक और इसके बीच बनाए गए ग्रासी फुटबॉल मैदान की कमियों की पोल खोल दी। इस मामले में कलेक्टर ने गुणवत्ता को बनाए रखने की बात कही है। अब शहर के खिलाड़ी और नेता भी गुणवत्ता की कमियों को लेकर मुखर होकर सामने आने की बात कर रहे हैं। पीआईयू द्वारा मानक को दरकिनार रख कराए जा रहे कामो की स्वतंत्र तकनीकी एजेंसी से जांच कराने की मांग उठने लगी है।