फुटकर कारोबार की आड़ में कर रहे काम
लक्ष्मीगंज मंडी कमेटी की टीम ने पुराने सब्जी मंडी प्रांगण में निरीक्षण के दौरान 71 लीज रेंट थोक कारोबारियों को अनाधिकृत रूप से सब्जी का भंडारण कर थोक क्रय-विक्रय पाया है। ये सभी थोक कारोबारी नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में थोक कारोबार एवं पुरानेे मंडी प्रांगण में स्वयं की अथवा परिवार की फर्म के नियम को तोड़-मरोडक़र फुटकर कारोबार की आड़ में थोक कारोबार स्वयं या प्रतिनिधि की ओर से करवा रहे हैं।
लक्ष्मीगंज मंडी कमेटी की टीम ने पुराने सब्जी मंडी प्रांगण में निरीक्षण के दौरान 71 लीज रेंट थोक कारोबारियों को अनाधिकृत रूप से सब्जी का भंडारण कर थोक क्रय-विक्रय पाया है। ये सभी थोक कारोबारी नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में थोक कारोबार एवं पुरानेे मंडी प्रांगण में स्वयं की अथवा परिवार की फर्म के नियम को तोड़-मरोडक़र फुटकर कारोबार की आड़ में थोक कारोबार स्वयं या प्रतिनिधि की ओर से करवा रहे हैं।
लाइसेंस निरस्त करने के साथ एफआइआर कराएंगे
बार-बार समझाने के बाद भी थोक सब्जी कारोबारी मान नहीं रहे हैं। ऐसे थोक सब्जी कारोबारी पुरानेे मंडी प्रांगण में स्वयं की अथवा परिवार की फर्म के नियम को तोड़-मरोडक़र फुटकर कारोबार की आड़ में थोक कारोबार स्वयं या प्रतिनिधि की ओर से करवा रहे हैं। इन सभी को निर्देशित किया है कि यदि यहां काम करते हुए पाए जाते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त करनेे के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
- गजेन्द्र सिंह तोमर, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति लश्कर
बार-बार समझाने के बाद भी थोक सब्जी कारोबारी मान नहीं रहे हैं। ऐसे थोक सब्जी कारोबारी पुरानेे मंडी प्रांगण में स्वयं की अथवा परिवार की फर्म के नियम को तोड़-मरोडक़र फुटकर कारोबार की आड़ में थोक कारोबार स्वयं या प्रतिनिधि की ओर से करवा रहे हैं। इन सभी को निर्देशित किया है कि यदि यहां काम करते हुए पाए जाते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त करनेे के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
- गजेन्द्र सिंह तोमर, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति लश्कर