ग्वालियरPublished: Dec 01, 2021 09:33:47 pm
Faiz Mubarak
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि, जो व्यक्ति बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर मिलेगा उससे पहली बार में जुर्माना वसूला जाएगा और दूसरी बार में जुर्माने के साथ खुले जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर के खतरे के बीच एक तरफ तो बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को सतर्कता बरतने निर्देश दे दिये हैं, तो वहीं जिला स्तर पर भी संक्रमण को रोकने के लिए तैयारियां तेज कर ली गई हैं। इसी कड़ी में सूबे के ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह द्वारा जिलेवासियों के लिए सख्त आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, जो व्यक्ति बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर मिलेगा उससे पहली बार में जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद भी अगर वो बाज नहीं आता और दूसरी बार पकड़ाता है तो जुर्माने के साथ साथ उसके खिलाफ खुले जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।