scriptअगर अस्पताल में गुटखा खाया तो लगेगा जुर्माना | If you eat gutkha in hospital, you will be fined | Patrika News

अगर अस्पताल में गुटखा खाया तो लगेगा जुर्माना

locationग्वालियरPublished: Oct 13, 2019 10:09:16 pm

जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसके लिए व्यवस्था में सुधार हो। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर नियमित रूप से जिले के अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा रहा है।

gutkha

अगर अस्पताल में गुटखा खाया तो लगेगा जुर्माना

ग्वालियर . जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसके लिए व्यवस्था में सुधार हो। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर नियमित रूप से जिले के अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने जिला चिकित्सालय मुरार पहुंचकर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर चर्चा की तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाए जाने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने परिसर की साफ. सफ ाई की बेहतर व्यवस्था रखने के लिए जगह- जगह पर डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में तम्बाकू नियंत्रण के लिए समस्त चिकित्सक तथा पैरामेडीकल स्टाफ के साथ ही सुरक्षा गार्डों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में कोई भी व्यक्ति तम्बाकू गुटखे का सेवन करता पाया जाए तो संबंधित पर अर्थदण्ड लगाने की कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन शाम तक अर्थदंड से वसूली राशि की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में अनुपयोगी कूलर एवं अन्य सामग्री हटाए जाने के निर्देश दिए। वहीं गैलरी में गमले रखकर उसके रख.रखाव की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें। इसी के साथ ओपीडी कक्ष के बाहर नेम प्लेट एवं समय सारिणी आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो