परमात्मा को याद करके आगे बढ़ेंगे तो सफल होंगे सभी काम
- सेंट पॉल ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च का 50वां वर्षगांठ समारोह

ग्वालियर. बसंत नगर मुरार स्थित सेंट पॉल ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च का दो दिवसीय 50वां वर्षगांठ समारोह का रविवार को समापन हुआ। समारोह के अंतिम दिन सुबह के समय होली मास के बाद मिस्सा बलिदान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात धर्मगुरु हिस होलीनेस मोरान मार बसेलियोंस मारथोमा पोलोस द्वितीय ने कहा कि हमारे धर्म भले ही अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सभी का परमात्मा एक ही है। यदि उस परमात्मा का याद करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। परमात्मा हम सभी को सही रास्ता दिखाता है। सही रास्ता चुनने के लिए हमें सोचना चाहिए। इसके बाद सुबह 11.30 बजे से पब्लिक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक मुन्नालाल गोयल मौजूद थे। समारोह में आगरा, दिल्ली, झांसी, केरल आदि के पुरोहित भी मौजूद थे। इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा भी हुई। कार्यक्रम में दिल्ली प्रांत के हेड हिस ग्रेस मार डॉ.योहानोन डेमेट्रियस, फादर जोन जेकब आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज