ग्वालियर

बंदूक का लाइसेंस चाहिए तो गोशाला में दान करना होंगे दस कंबल

-गर्मियों में दस पौधे लगाने की रखी थी शर्त

ग्वालियरDec 15, 2019 / 01:03 am

Dharmendra Trivedi

If you want a gun license, you must donate ten blankets to the cowshed

ग्वालियर। जिले के लोगों को सर्दियों के सीजन में बंदूक का लाइसेंस चाहिए तो अब गोशाला में दस कंबल दान करना पड़ेंगे। यह निर्देश कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शनिवार को लाल टिपारा और मार्क हॉस्पिटल गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला में लगे शिविर के दौरान मौजूद पशु चिकित्सकों से गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी कहा है।


कलेक्टर, निगमायुक्त संदीप माकिन और एसडीएम जयति सिंह शनिवार को सुबह के समय शहर में भ्रमण के बाद गोशाला निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन, गोशाला प्रबंधन से जुड़े संत गौरी शंकराय नंद, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, एसडीएम जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के साथ ही गो सेवकों से चर्चा करने के बाद अधिकारियों से कहा कि व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए मंगलवार को बाल भवन में बैठक करके शहर के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बात करके सहयोग के लिए माहौल तैयार किया जाए। इसके अलावा गुरुवार को गो सेवा से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बात करके सही तरीके से प्रबंधन को लेकर राय ली जाए।

 

पहले भी दे चुके हैं निर्देश


कलेक्टर ने गर्मी और बारिश के सीजन में पौधरोपण अभियान के दौरान लाइसेंंस लेने वालों से आवेदन करने से पहले दस पौधे लगाने की शर्त रखी थी। इसके बाद अवैध रेत का परिवहन करने वालों पर दो लाख रुपए रेडक्रॉस में जमा कराने की शर्त रखी थी। रेडक्रॉस के लिए रखी गईं इन शर्तों के बाद लाइसेंस आवेदन करने के साथ गायों के लिए कंबल दान करने की शर्त रखी है।

Home / Gwalior / बंदूक का लाइसेंस चाहिए तो गोशाला में दान करना होंगे दस कंबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.