scriptजीवन को सुखी बनाना चाहते हो तो जैसा है, जितना है उसमें संतुष्ट रहो | If you want to make life happy then be satisfied as it is | Patrika News

जीवन को सुखी बनाना चाहते हो तो जैसा है, जितना है उसमें संतुष्ट रहो

locationग्वालियरPublished: Oct 20, 2019 07:51:13 pm

मुनिश्री को उपग्वालियर लोहमंडी जैन मदिंर की कमेटी ने सिद्धचक्र विधान के लिए श्रीफल चढाया

जीवन को सुखी बनाना चाहते हो तो जैसा है, जितना है उसमें संतुष्ट रहो

जीवन को सुखी बनाना चाहते हो तो जैसा है, जितना है उसमें संतुष्ट रहो

ग्वालियर। यदि जीवन को सुखी बनाना चाहते हो तो जैसा है, जितना है उसमें संतुष्ट रहो। यदि आपने वर्तमान में जीना सीख लिया तो आपको जीवन में कोई दुखी नहीं कर पाएगा। इस सिद्धचक्र विधान को करने से दुरूख, दारिद्र और सभी रोग दूर हो जाते हैं। भक्ति ही भक्त को भगवान बना सकती है। हमें भगवान की भक्ति निष्काम भाव से करनी चाहिए। यह बात मुनिश्री संस्कार सागर महाराज ने आज रविवार को नई सडक स्थित चंपाबाग धर्मषाला में उपग्वालियर लाला गोकुल चंद जैन मदिंर कमेटी के पदाधिकारियो ने 4 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले सिद्धचक्र विधान में सम्मालित होने के लिए श्रीफल चढ़ाकर उन्हें आषीश वचन दिए। आयोजन समिति के पदधिकारियो ने सिद्धचक्र विधान की तैयारियां जोरो के साथ शुरू कर दी गई हैं।
मुनिश्री को सिद्धचक्र विधान के लिए श्रीफल भेंट कर आमंत्रित िकया
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि लोहामंडी स्थित लाला गोकुलचंद जैसवाल दिगंबर जैन मंदिर में 4 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान में मुनिश्री संस्कार सागर महाराज का सानिध्य के लिए श्रीफल मंदिर समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन, महामंत्री देवेद्र जैन, दिलीप जैन, नवरंग जैन, मनीश जैन अमित जैन, सकल समाज की ओर से जिनेंद्र जैन, अमरचंद्र जैन, डा मुकेष जैन, अजय जैन, महावीर जैन, राजकुमार जैन बंगाली जैन प्रवक्ता सचिन जैन एवं महिला मंडल ने सामूहिक रूप से श्रीफल चढ़ाकर आषिर्वाद लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो