ग्वालियर

Made In Gwalior: ग्वालियर IG राजाबाबू का भागवत गीता कनेक्शन बोले- जिंदगी का सार है “गीता” में

IG rajababu love for bhagwat geeta: राजा बाबू का मानना है कि मनुष्य अपने अंदर के इमोशन को मैनेज नहीं कर पाता, जिस कारण से वह अपराध करता है। यह संयम हमें गीता सिखाती है। इसलिए इसे हर एक हाथ तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

ग्वालियरOct 07, 2019 / 12:55 pm

Gaurav Sen

IG rajababu love for bhagwat geeta

ग्वालियर. हाल में आइजी (पुलिस महानिरीक्षक) से एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) बने राजा बाबू सिंह ने अपराध रोकने के लिए अब युवाओं तक श्रीमद्भागवत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वह अभी तक 1108 गीता का वितरण कर चुके हैं। उन्हें नवंबर तक संभाग के हर एक युवा तक गीता पहुंचाकर उसके महत्व से परिचित कराना है। राजा बाबू का मानना है कि मनुष्य अपने अंदर के इमोशन को मैनेज नहीं कर पाता, जिस कारण से वह अपराध करता है। यह संयम हमें गीता सिखाती है। इसलिए इसे हर एक हाथ तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। राजा बाबू ने कहा कि मेरे प्रिय विषय पर्यावरण, गीता और गांधी हैं, जिन पर मैं निरंतर काम करता रहूंगा।

रोजाना पढ़ता हूं भागवत गीता
एडीजी राजा बाबू ने बताया कि भगवत गीता के 18 अध्याय में 700 श्लोक में जीवन का सार बसता है। यह हमें सही दिशा में चलना, नवाचार करना, विसंगतियों से दूर रहना और विषम परिस्थितियों से लडऩा सिखाते हैं। मैं रोजाना सोने से पहले एक से डेढ़ घंटे गीता पढ़ता हूं। अपने जीवनकाल में मैं कई बार गीता पढ़ चुका हूं।

आगे बढऩे की प्रेरणा देती है गीता
इस कैंपेन के अंतर्गत उन्होंने दो माह तक का प्लान तैयार किया है, जिसके अंतर्गत वह कॉलेज, मदरसा, सेंट्रल जेल में लोगों तक गीता बांटने के साथ ही उसके सार से परिचित कराएंगे। इसका शेड्यूल उन्होंने तय कर रखा है। उनका मानना है कि 100 में से यदि 20 लोग भी गीता पढकऱ सही राह पकड़ते हैं, तो यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। गीता सिर्फ भटके हुए लोगों को सही मार्ग ही नहीं सिखाती, बल्कि यह आगे बढऩे की प्रेरणा भी देती है।

हजारों की संख्या में बनवा चुके सीड बॉल्स

Home / Gwalior / Made In Gwalior: ग्वालियर IG राजाबाबू का भागवत गीता कनेक्शन बोले- जिंदगी का सार है “गीता” में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.