script

1857 की क्रांति के महानायक ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी समाधि स्थल पर होगा ऐसा काम, पढ़ें पूरी खबर

locationग्वालियरPublished: Jan 13, 2018 01:44:00 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

1857 की क्रांति के इस महानायक ने कभी नहीं सोचा होगा कि शहादत के बाद उनकी समाधि स्थल पर ऐसे भी काम होंगे। आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे।

illegal activity in tatya tope tomb, tatya tope samadhi sthal, 1857 revolt, hero  of 1857 revolt, 1857 revolt in india, freedom fighter, drinking on tatya tope park, shivpuri news, gwalior newillegal activity in tatya tope tomb, tatya tope samadhi sthal, 1857 revolt, hero  of 1857 revolt, 1857 revolt in india, freedom fighter, drinking on tatya tope park, shivpuri news, gwalior news in hindi, mp newss in hindi, mp news

ग्वालियर/शिवपुरी। शहर में कोठी नंबर 17 (जिसमें अमर शहीद तात्याटोपे को फांसी की सजा सुनाई गई) को संग्रहालय बनाने के साथ ही उसके पास एक हैल्थ पार्क भी बनाया गया। लेकिन यह पार्क अब शराबियों का अड्डा बनकर रह गया।

20 साल पहले शराब छोड़ी थी अब इस बुरी आदत से की तौबा, अब देश में बन गए है एक मिसाल


पार्क के ऐसे हालातों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि उससे चंद कदम की दूरी पर एक तरफ कलेक्टे्रट तो दूसरी तरफ न्यायालय है। शिलापट्टिका लगाने के बाद नगरपालिका ने इस ओर नहीं देखा, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन हालातों के बीच शहर की महिलाएं व बच्चे कैसे इस हैल्थ पार्क में आएंगे…?

कोठी नंबर 17 के पास बनाए गए हैल्थ पार्क में दो जगह पर घूमने वाले गोल डस्टबिन लगाए गए हैं। इन दोनों डस्टबिन के अंदर व बाहर बीयर की खाली बोतलें एवं चखना सहित अन्य सामग्री पड़ी हुई है। जबकि पार्क में चार स्थानों पर आग जलाए जाने के निशान हैं, जहां पर शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं, जिसमें कुछ जली तो कुछ सुरक्षित हैं। इस पार्क में एक्यूप्रेशर टाईल्स लगाई गई हैं, ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिल सके।

शुरुआत में तो इस पार्क में शहर के महिला-पुरुष व बच्चे सुबह-शाम वॉक करने आते थे, लेकिन जबसे शराबियों की महफिल इस पार्क में जुटना शुरूहुई तो यहां पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई।

पता करवाते हैं
“पार्क में लगे पौधों को पानी आदि तो हम देते हैं। वहां पर कौन सा कर्मचारी तैनात है, इसके बारे में पता करते हैं। वहां पर कोई असामाजिक तत्व न आए, इसके लिए हम प्रयास करेंगे।”
जीपी भार्गव, प्रभारी सीएमओ नपा

illegal activity in tatya tope tomb, tatya tope samadhi sthal, 1857 revolt, hero of 1857 revolt, 1857 revolt in india, freedom fighter, drinking on tatya tope park, shivpuri news, gwalior news in hindi, mp news
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन हालातों के बीच शहर की महिलाएं व बच्चे कैसे इस हैल्थ पार्क में आएंगे…?

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन हालातों के बीच शहर की महिलाएं व बच्चे कैसे इस हैल्थ पार्क में आएंगे...?
महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि शहर के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल एवं शहीद के नाम से चिह्नित भवन के पास यह खुला अहाता शहर की कानून व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो