अंबाह में मिला अवैध अस्पताल, टीम देखकर पूरा स्टाफ भागा, एफआइआर
ग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 11:27:47 pm
अस्पताल के अज्ञात संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना अंबाह में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। अस्पताल में भर्ती मिली दो प्रसूताओंं को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।


अंबाह में मिला अवैध अस्पताल, टीम देखकर पूरा स्टाफ भागा, एफआइआर
मुरैना. अंबाह में डायवर्सन रोड पर अवैध रूप से संचालित मिले राधारानी अस्पताल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने सील्ड करवा दिया है। अस्पताल के अज्ञात संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना अंबाह में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। अस्पताल में भर्ती मिली दो प्रसूताओंं को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अंबाह में डायवर्सन रोड पर अवैध रूप से संचालित राधारानी अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, ऑपरेशन थियेटर का संचालन किया जा रहा है और मरीजों को सामान्य उपचार भी दिया जा रहा है। इस सूचना पर रविवार को दोपहर बाद चार से पांच बजे के बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा अपनी टीम के साथ अंबाह पहुंचे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर अस्पताल के संचालक व अन्य सभी लोग मौके से भाग गए। टीम को अस्पताल में दो प्रसूताएं भर्ती मिलीं। पूछने पर एक ने अपना नाम ऋतु पत्नी प्रदीप ङ्क्षसह भदौरिया, निवासी ग्राम, किशनपुर बताया जबकि दूसरे का नाम नेहा पत्नी पुष्पेंद्र तोमर था। दोनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल मुरैना शिफ्ट कराया गया।
संचालक के बारे में जानकारी नहीं
स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर कोई डॉक्टर, कर्मचारी या संचालक नहीं मिला। तलाशी लेने पर कोई पंजीयन प्रमाण पत्र भी नहीं मिला। लेकिन वहां डॉ. सुनील चौहान, डॉ. विवेक शर्मा एवं डॉ. इस्लाम के नाम के विजिङ्क्षटग कार्ड और लेटरहेड मिले। इनके आधार पर पूछताछ का प्रयास किया जाएगा।
अंबाह में डायवर्सन रोड पर अवैध अस्पताल के संचालन की खबर मिली थी। गुप्त तरीके से टीम ने छापा डाला तो राधारानी नाम से अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिला। लेकिन टीम के आने की खबर मिलने पर पहुंचने के पांच मिनट पहले ही सभी भाग गए। अज्ञात में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। जांच की जा रही है। कुछ विजिङ्क्षटग कार्ड एवं लेटरहेड मिले हैं, जनके आधार पर जांच की जाएगी।
डॉ. राकेश शर्मा, सीएमएचओ