कोच्चि जा रही एक करोड़ ५० लाख की अवैध शराब जब्त
ग्वालियरPublished: Oct 17, 2023 12:36:39 am
करनाल हरियाणा से कोच्ची केरल के लिए ले जाई जा रही थी


कोच्चि जा रही एक करोड़ ५० लाख की अवैध शराब जब्त
धामनोद. पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन को रविवार की देर रात में जब्त किया। इसमें 1 करोड़ ५0 लाख 30 हजार रुपए कीमत की हाई रेंज एक्पोर्ट क्वालिटी की अंग्रेजी शराब बताई जा रही है। जो करनाल हरियाणा से कोच्ची केरल के लिए ले जाई जा रही थी।
जब्त अवैध शराब का खुलासा सोमवार को प्रेसवर्ता में किया गया।