scriptमध्यप्रदेश के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी | IMD Alert Cyclonic circulation activated rain alert in many districts of mp | Patrika News
ग्वालियर

मध्यप्रदेश के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी

IMD Alert: मानसून जाते-जाते जमकर बारिश करवा रहा है। इसकी झलकी प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और रतलाम सहित कई जिलों में देखने को मिली।

ग्वालियरOct 29, 2024 / 02:41 pm

Himanshu Singh

imd alert
IMD Alert: मध्यप्रदेश से मानसून विदा लेते-लेते जमकर बारिश करवा रहा है। प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और रतलाम सहित कई जिलों भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। उज्जैन में बारिश ने इस कदर कोहराम मचाया कि शिप्रा नदी का रामघाट डूब गया। इसी तरह रतलाम तेज बारिश हुई। जिस वजह से पूरे शहर में जलमग्न की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश


IMD की रिपोर्ट के अनुसार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

क्या बोले मौसम वैज्ञानिक


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में सिस्टम तो अभी एक्टिव है, लेकिन इससे भारी बारिश का अनुमान नहीं है। बता दें कि, एमपी में अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। जिसकी वजह से कुछ दिनों तक बारिश का सिस्टम बना रहेगा।

Hindi News / Gwalior / मध्यप्रदेश के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो