scriptimd weather update sky is clear no chance of rain for next few days there will be humid heat | IMD Weather Update : आसमान साफ अगले कुछ दिन बारिश के आसार नहीं, पड़ेगी उमस भरी गर्मी | Patrika News

IMD Weather Update : आसमान साफ अगले कुछ दिन बारिश के आसार नहीं, पड़ेगी उमस भरी गर्मी

locationग्वालियरPublished: Aug 08, 2023 09:47:06 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

IMD Weather Update : अगले 4 से 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा। बादल छंटने से दिन और रात का तापमान बढ़ेगा, 14-15 अगस्त के बाद नया सिस्टम एक्टिव होने से फिर मानसून गति पकड़ेगा और बारिश का अगला दौर शुरू होने की उम्मीद है।

weather_1.jpg
,,,,

IMD Weather Update : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर पर अब ब्रेक लग गया है। आसमान साफ हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। आसमान साफ होने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है और सड़ी हुई गर्मी लोगों को बेहाल कर सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 4-5 दिन मौसम सामान्य रहने के बाद 14-15 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.