script24 दिन में मेेले ने किया 400 करोड़ का कारोबार | In 24 days, Mele did a business of 400 crores | Patrika News

24 दिन में मेेले ने किया 400 करोड़ का कारोबार

locationग्वालियरPublished: Jan 19, 2020 11:13:28 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– रविवार को भी गुलजार रहा मेला, हर सेक्टर में सैलानियों की थी भीड़

24 दिन में मेेले ने किया 400 करोड़ का कारोबार

24 दिन में मेेले ने किया 400 करोड़ का कारोबार

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेला में इस साल जमकर सैलानियों की आमद हो रही है। शायद यही कारण है कि 27 दिसंबर से प्रारंभ हुए मेले के 24 दिन बीतने पर ही अभी तक करीब 400 करोड़ का कारोबार हो चुका है। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मुताबिक ये आंकड़ा गत वर्ष पूरी मेला अवधि का था। इसी के चलते रविवार को भी व्यापार मेला गुलजार रहा। रविवार के मेले में करीब 80 हजार सैलानी पहुंचे। दोपहर में धूप निकलने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खासकर झूला और खानपान के सेक्टरों में तो शाम के समय पैर रखने की जगह नहीं थी।
274 वाहन बिके
मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रविवार को भी जमकर वाहनों की बिक्री हुई। रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट के चलते मेले में 108 कार, 160 मोटर साइकिल, 5 लोडिंग और 1 ऑटो रिक्शा बिके।
400 करोड़ का कारोबार हुआ
ग्वालियर व्यापार मेला में अभी तक करीब 400 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। गत वर्ष ये पूरे मेले का आंकड़ा था। इसे देखते हुए लग रहा है कि इस साल सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। रोड टैक्स की छूट के चलते मेले में सबसे अधिक ऑटोमोबाइल सेक्टर को पसंद किया जा रहा है।
– डॉ.प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो