scriptIn Gwalior Rural, four Kushwaha candidates and four candidates from Gu | ग्वालियर ग्रामीण में चार कुशवाह तो चार गुर्जर समाज के उम्मीदवार, ग्वालियर व दक्षिण में भी ऐसी ही स्थिति | Patrika News

ग्वालियर ग्रामीण में चार कुशवाह तो चार गुर्जर समाज के उम्मीदवार, ग्वालियर व दक्षिण में भी ऐसी ही स्थिति

locationग्वालियरPublished: Nov 02, 2023 10:30:57 pm

Submitted by:

Balbir Rawat

ग्वालियर ग्रामीण व ग्वालियर विधानसभा से हैं दो मंत्री, भाजपा व कांग्रेस के जातिगत समीकरण में सेंध भी लगा सकते हैं

ग्वालियर ग्रामीण में चार कुशवाह तो चार गुर्जर समाज के उम्मीदवार, ग्वालियर व दक्षिण में भी ऐसी ही स्थिति
ग्वालियर ग्रामीण में चार कुशवाह तो चार गुर्जर समाज के उम्मीदवार, ग्वालियर व दक्षिण में भी ऐसी ही स्थिति
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार के क्षेत्रीय दल व निर्दलीय जातिगत समीकरणों में सेंध लगा रहे हैं। यदि मैदान में रहते हैं तो उम्मीदवारों का हार जीत का गणित बिगाड़ सकता है, क्योंकि तीनों विधानसभा में काफी करीबी मामला रहता है। ग्वालियर ग्रामीण व ग्वालियर विधानसभा से भाजपा सरकार के मंत्री मैदान में है। ग्वालियर ग्रामीण में 2018 में 1500 वोट से हार जीत हुई थी, लेकिन इस बार भाजपा ने उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मैदान में उतारा है। कुशवाह समाज से तीन उम्मीदवार और मैदान में आ गए हैं। कांग्रेस ने साहब सिंह गुर्जर को टिकट दिया है। गुर्जर समाज से भी तीन उम्मीदवार और मैदान में है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में बीएसपी व आप ने बघेल समाज से उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। यहां पर बघेल समाज निर्णायक होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.